Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ में एक विवाहिता ने पति पर प्रेमजाल में फंसाकर शादी करने और अब दो जेठ से नाजायज संबंध बनाने का दबाब डालने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि रतनगढ़ निवासी एक विवाहिता अपनी मां के साथ थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि वह और उसका पति एक ही मोहल्ले के हैं. बचपन से ही दोनों का एक-दूसरे के घरों में आना-जाना था और दोनों प्यार में पड़ गए. करीब एक साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह भी कर लिया. अब ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता से पांच लाख रुपए व सोने के आभूषणों की डिमांड कर रहे हैं.
विवाहिता ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि शादी के एक वर्ष बाद भी उसे बच्चा नहीं होने पर ससुरालवालों ने उसे पहले तांत्रिक और बाद में डॉक्टरों से जांच करवाई. जांच में उसकी रिपोर्ट तो सही आई, लेकिन पति नामर्द निकला. अब पति उसके दो जेठ के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है, जिसके कारण जेठ भी उस पर बुरी नजर रखते हैं. करीब 15 दिन पहले पति रात के समय बाहर गया हुआ था, तो उसका एक जेठ कमरे में घुस गया तथा अश्लील हरकते करते हुए चुमने लगा. उसने विवाहिता को बताया कि हमें पहले से ही पता है तुम्हारा पति नामर्द है और इसलिए उसने प्रेम विवाह किया है.
होली की रात दोनों जेठ शराब के नशे में विवाहिता के कमरे में घुस गए तथा जबरदस्ती करने का प्रयास करते हुए मारपीट की. जैसे-तैसे विवाहिता ने घटना से अपनी मां को अवगत करवाया, जिस पर रिश्तेदार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र कर रहे हैं.
रिपोर्टर- नवरतन प्रजापत
ये भी पढ़ें-बालमुकुंद आचार्य का डोटासरा पर बड़ा बयान, बोले- उन्होंने मुझे मारने के लिए किसी को..
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!