Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले के सांडवा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए सांडवा थानाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि 20 जनवरी को पीड़ित नाबालिग के भाई ने सांडवा थाने में एक लिखित रिपोर्ट दी थी, जिसमें बताया गया कि उसकी नाबालिग बहन अचानक लापता हो गई है. रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने तत्काल धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
पीड़िता के बयान के आधार पर पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना के आधार पर गहन छानबीन की और आखिरकार नाबालिग को आरोपी युवक के पास से दस्तयाब कर लिया गया. पुलिस ने नाबालिग को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां उसके बयान दर्ज किए गए. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज किया.
नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गया अपने साथ
थानाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान इयारा निवासी 20 वर्षीय कुशला के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर ली है.
इस पूरे घटनाक्रम में सांडवा पुलिस की तत्परता और सक्रियता से न सिर्फ पीड़िता को सुरक्षित वापस लाया गया, बल्कि आरोपी को भी पकड़ने में सफलता मिली. पुलिस अब आगे की कानूनी प्रक्रिया के तहत मामले को कोर्ट में पेश करेगी.
संवाददाता – नवरतन प्रजापत
ये भी पढ़ें- बिना बताए घर से गायब हुआ युवक, एक सप्ताह बाद फार्म हाउस पर... नजारा देख कांप गई रूह
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!