Rajasthan Crime: राजस्थान के चूरू जिले में आठवीं कक्षा की दलित छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. जहां नाबालिगा के दादा की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने चार नामजद के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच डीएसपी सुनील झाझड़िया को सौंपी है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: जल्दबाजी ने दी मौत को दावत, एक झटके में बिखर गया बिज़नेसमैन का...
DSP झाझड़िया ने बताया कि पीड़िता के दादा ने दी रिपोर्ट में बताया कि एक मार्च को उनकी 14 वर्षीय पोती घर से बाहर कुछ सामान लाने गई थी काफी देर के बाद भी जब वह नहीं आई, तो इधर-उधर उसे तलाशा गया, तो पता चला कि उसे कुछ लड़के मोटरसाइकिल पर अगवा कर रतननगर देपालसर रोड की तरफ लेकर गए हैं.
वहां जाकर तलाश किया तो एक खेत में नाबालिग छात्रा झोपड़े में बेसूद हालत में पड़ी थी. पीड़िता से जब पूछा तो उसने बताया कि विक्की राव, योगेश सिंह, आदित्य मीणा व विकास चारो लड़के उसका पिछले कुछ दिनों से स्कूल जाते समय पीछा कर रहे थे.
आरोपी धमकी देते थे कि जैसा हम कहें वैसा कर नहीं तो तुझे व तेरे परिवार को जान से मार देंगे और आज मुझे चारो युवक जबरन जान से मारने का भय दिखा कर खेत में बने झोपड़े में ले गए और वहां आरोपियों ने जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
आरोपियों की हैवानियत यहीं नहीं रुकी प्रीत के जब पेट में दर्द हुआ, तो आरोपी योगेश ने उसके सर के बाल काट दिए और उसे जाति सूचक गालियां निकाली. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने चारो आरोपी के खिलाफ गैंगरेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का राजकीय भारतीय अस्पताल में मेडिकल करवाने की कारवाई की है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!