Rajasthan Crime: राजस्थान के चरू जिले में रतनगढ़ तहसील के गांव मैणासर में 28 वर्षीय विवाहिता ने अपने दो बच्चों के साथ कुंड में छलांग लगा दी. पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं विवाहिता को परिजनों ने बचा लिया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: सपा सासंद रामजीलाल के बयान पर भड़के गजेंद्र सिंह शेखावत, बोले...
परिजन तीनों को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया. वहीं विवाहिता का उपचार चल रहा है. घटना को लेकर मृतका के देवर ने पुलिस में रिपोर्ट दी है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सीआई दिलीप सिंह ने बताया कि मैणासर निवासी 23 वर्षीय मोहम्मद खालिद ने रिपोर्ट दी कि वह और उसका बड़ा भाई मोमीन एक ही मकान में साथ रहते हैं. रविवार को उसकी भाभी नरगिश अपनी बेटी अलीशपा व बेटा इबरार के साथ घर में बनी कुंड में छलांग लगा दी.
शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तथा तीनों को कुंड से बाहर निकालकर जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर 3 वर्षीय अलीशपा व एक वर्षीय इबरार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं विवाहिता नरगिश का प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने राउंडअप कर लिया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें एक और बड़ी खबर
बारां जिले के नाहरगढ़ क्षेत्र के जंगल में रविवार को भीषण आग लग गई, जिससे जंगल में काफी सारे पेड़ जल गए. स्थानीय निवासियों का कहना है कि एक ही जगह बीते 15 दिन में 3 बार आग लग चुकी है. ऐसे में यह किसी अतिक्रमी की साजिश भी हो सकती है. लोगों का कहना है कि कस्बे के पास ही स्थित वन विभाग की बेशकीमती भूमि पर भू माफियाओं की नजर है.
ऐसे में वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते लोगों की हिम्मत बढ़ गई है, यदि समय रहते वन विभाग द्वारा अतिक्रमियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाती तो शायद इस प्रकार की घटनाएं देखने को नहीं मिलती. लोगों ने कहा कि ऐसे लोगों को राजनैतिक संरक्षण भी प्राप्त है.