trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12640847
Home >>Churu

Rajasthan Crime: चूरू में ये गंदा काम करते पकड़े गए हरियाणा की कालिया गैंग के दो बदमाश

Rajasthan Crime: राजस्थान के चूरू जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एनएच पर ख्याळी बस स्टैंड के पास हरियाणा की कालिया गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पूछताछ जारी है. 

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 10, 2025, 08:11 PM IST
Share

Rajasthan Crime: राजस्थान के चूरू जिले की दूधवाखारा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एनएच पर ख्याळी बस स्टैंड के पास अवैध हथियारों की तस्करी करते हुए हरियाणा की कालिया गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. 

 गिरफ्तार आरोपी बॉर्डर एरिया में फिरोती और हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले थे. इनके द्वारा हथियारों की तस्करी कालियां गैंग के सरगना सुनील उर्फ कालियां के इशारे पर की जा रही थी लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने रामगढ़ शेखावाटी के 19 वर्षीय सुनील कुमार और घांघू के 20 वर्षीय अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

दूधवाखारा थानाधिकारी हंसराज गुर्जर ने बताया कि एसपी जय यादव के निर्देश पर जिले में अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के दौरान दूधवाखरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि कालिया गैंग के दो बदमाश अवैध हथियारों के साथ फरार होने की फिराक में हैं. 

सूचना के बाद पुलिस ने टीम का गठन किया, जिसने गश्त करते हुए एनएच 52 पर ख्याळी बस स्टैंड पर दबिश देकर कपिल कुमार और अजय कुमारको गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से पुलिस ने छह देशी पिस्टल और मैग्जीन जप्त की है. 

थानाधिकारी ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपी कालिया गैंग हरियाणा के सदस्य है, जो उसके लिए मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से हथियारों की तस्करी कर उसे पहुंचाने वाले थे. इन हथियारों के लिए उन्होंने 50 हजार रुपये खर्च किए हैं. 

थानाधिकारी हंसराज गुर्जर ने बताया कि कालिया गैंग इन हथियारों से राजस्थान और हरियाणा के सीमावर्ती क्षेत्रों में फिरोती और हत्या की बड़ी वारदात करने की फिराक में थी. हरियाणा के नांगल गांव सुनील उर्फ कालिया के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं. पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करेगी कि वह किन व्यक्तियों से हथियार खरीद कर लाये हैं. कार्रवाई करने वाले टीम में थानाधिकारी हंसराज गुर्जर, हैड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल सुशील कुमार, गोपीराम, जनकेश, सुमित कुमार, संजय कुमार, जयप्रकाश, राजेश कुमार व धर्मपाल शामिल रहे. 

Read More
{}{}