trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12687954
Home >>Churu

Rajasthan News: चूरू शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, जानकर आप भी पकड़ लेंगे माथा

Dead Teacher Duty in Exam: चूरू शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां एक मृत अध्यापक की एग्जाम ड्यूटी लगा दी गई. इस अजीबो-गरीब आदेश को लेकर क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है. लोग विभाग की इस चूक पर हैरान हैं और इसे लापरवाही का बड़ा उदाहरण मान रहे हैं.  

Advertisement
Churu News Zee Rajasthan
Churu News Zee Rajasthan
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 20, 2025, 11:32 PM IST
Share

Rajasthan News: चूरू शिक्षा विभाग के एक आदेश की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही हैं. चूरू शिक्षा विभाग का एक ऐसा कारनामा सामने आया हैं, जिसे सुन कर आप अपना माथा पकड़ लेंगे. चूरू शिक्षा विभाग ने मृत अध्यापक की एग्जाम ड्यूटी लगा दी. इसे विभाग की लापरवाही कहे या बड़ी चूक, लेकिन अब यह चूरू शिक्षा विभाग की लापरवाही चर्चा का विषय बन गई हैं. 

दरअसल, राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से राजस्व ग्रेड द्वितीय और अधिशासी अधिकारी वर्ग चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा 2022 का दोबारा से 23 मार्च को आयोजन होने जा रहा है. परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 26 जिला मुख्यालय पर 1 हजार 318 परीक्षा केंद्रों पर होगा. दोपहर 12 से 2 बजे तक परीक्षा होगी. परीक्षा के लिए 4 लाख 37 हजार कैंडिडेट्स पंजीकृत है. 

वहीं, चूरू जिले में भी यह परीक्षा आयोजित होनी है. चूरू जिला मुख्यालय  के 25 केन्द्रों पर, उपखण्ड रतनगढ़ के 13 परीक्षा केंद्रों पर एवं उपखंड मुख्यालय सरदारशहर के 09 परीक्षा केन्द्रों (कुल 47 परीक्षा केन्द्रों) पर यह परीक्षा आयोजित होगी, जिसके लिए  कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक, चूरू की ओर से आदेश निकाल कर परीक्षा के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई हैं. 

इस आदेश में अध्यापक श्रीकांत उपाध्याय की भी ड्यूटी लगाई गई है, जबकि अध्यापक श्रीकांत उपाध्याय का गत 2 मार्च को निधन हो गया था. शिक्षा विभाग की ओर से जारी सूची के क्रमांक संख्या 1217 पर मृतक अध्यापक नाम है. मृत अध्यापक की ड्यूटी लगी सूची अब वायरल हो रही है. चूरू जिले  के 47 परीक्षा केंद्रों पर एक पारी में राजस्व ग्रेड द्वितीय और अधिशासी अधिकारी वर्ग चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा आयोजित होगी.

रिपोर्टर- नवरतन प्रजापत

ये भी पढ़ें- अपनी ही नाबालिग बहन से रोज हैवानियत करता भाई, मां-बाप को बताया तो बंधक बना... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}