trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12562562
Home >>Churu

Rajasthan News : शराबी पति से तंग आकर 4 बच्चों की मां ने फेसबुक पर ढूंढा प्यार, और उठाया ये बड़ा कदम

Rajasthan News : पति या पत्नी की बेरुखी का असर न केवल उनके रिश्ते पर पड़ता है बल्कि दो परिवारों को भी तोड़ देता है. हालांकि, कई बार यह एक नए रिश्ते की शुरुआत की वजह भी बन जाता है. जब किसी को अपने जीवनसाथी से प्यार और अपनापन नहीं मिलता, तो वे अक्सर इसे कहीं और तलाशने की कोशिश करते हैं. ऐसा ही एक मामला सरदारशहर में सामने आया है. यहां चार बच्चों की मां को अपने शराबी पति की बेरुखी और मारपीट ने इतना परेशान कर दिया कि उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपना दूसरा प्यार खोज लिया.  

Advertisement
Rajasthan News
Rajasthan News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 17, 2024, 04:42 PM IST
Share

Rajasthan News : पति या पत्नी की बेरुखी एक दूसरे पर बेहद भारी पड़ती है, इससे दो परिवार टूटते हैं, लेकिन कई बार इससे तीसरे नए परिवार की नींव भी पड़ जाती है. अपनों की बेरुखी के शिकार लोग अक्सर किसी दूसरी जगह प्यार पाने की कोशिश करते हैं, इससे फिर एक नई प्रेम कहानी जन्म लेती है, कुछ ऐसी ही लव स्टोरी सरदारशहर में सामने आई है जहां चार बच्चों की मां को अपने शराबी पति की बेरुखी और मारपीट ने इतना सताया कि उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपना दूसरा प्यार ढूंढ लिया. 

फतेहपुर की अलपसर गांव की 30 वर्षीय कविता मीणा ने बताया कि करीब 17 साल पहले मेरी शादी फोगा निवासी रामनिवास मीणा के साथ हुई थी, उस वक्त कविता महज 12 साल की थी और रामनिवास 35 साल से ज्यादा उम्र का था. कविता की उम्र अब 30 साल है तो वहीं कविता के पति रामनिवास मीणा की उम्र अब 55 वर्ष के करीब है. कविता मीणा ने बताया कि मेरा पति रामनिवास मीणा आए दिन शराब पीकर मेरे और मेरे बच्चों के साथ मारपीट करता था, पहले भी उसने घर छोड़कर जाने की धमकी दी थी. उसके बाद मैंने सोचा कि रामनिवास मुझे कभी भी घर से निकाल सकता है, करीब डेढ़ वर्ष पहले मेरी जानकारी फेसबुक के माध्यम से बीरमसर निवासी धर्मेंद्र कुमार शर्मा के साथ हुई. 

पहले हम मैसेज पर बात करते थे और फिर फोन पर बातें होने लगी. एक तरफ पति की बेरुखी और दूसरी तरफ धर्मेंद्र के प्यार के कारण करीब 2 महीने पहले मैंने मेरे बच्चों के साथ घर छोड़ दिया और धर्मेंद्र के पास सीकर चली गई और वहां पर लिव इन रिलेशनशिप के कागज तैयार करवा लिए. 

वहीं, पुलिस की माने तो कविता के पति रामनिवास मीणा ने सरदारशहर उपखंड कार्यालय में कविता के खिलाफ उसके चारों बच्चों को बंधक बनाने के आरोप में शिकायत दी, जिस पर एसडीएम ने बच्चों का सर्च वारंट जारी किया, जिस पर भालेरी पुलिस चारों बच्चों को एसडीएम कार्यालय लेकर पहुंची जहां पर सभी बच्चों ने अपनी मां कविता के साथ रहने की इच्छा जाहिर की, जिस पर रामनिवास मीणा की शिकायत को झूठा करार देते हुए बच्चों को उनकी मां कविता के साथ भेज दिया. 

बीरमसर निवासी 30 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार शर्मा सीकर में एक किराने की दुकान पर काम करता है और धर्मेंद्र का कहना है कि जैसे ही कविता का तलाक होगा वैसे ही हम दोनों शादी कर लेंगे और बच्चे हमारे पास ही रहेंगे.

Reporter- Navratan Prajapat

 

Read More
{}{}