Valentine day 2025: आज यानी शुक्रवार 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है, जिसको प्यार के दिन के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में हम आपको चूरू जिले के सुजानगढ़ निवासी एक कारोबारी की प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं.
सुजानगढ़ के रहने वाले इस प्रेमी ने अपनी पत्नी की याद में यूके में 6500 करोड़ रुपए का म्यूजियम बनाया. इस म्यूजियम में 25 करोड़ रुपये की एक केतली है, जिसमें गोल्ड और डायमंड जड़े हुए हैं. यह पूरी दुनिया की सबसे महंगी केतली है, जिसका रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज है.
सुजानगढ़ के निवासी इस कारोबारी का नाम निर्मल सेठिया है, जो 80 साल के हैं. लगभग 15 साल पहले उनकी पत्नी चित्रा का निधन हो गया था. निर्मल सेठिया अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते थे. वहीं, पत्नी के जाने के बाद सेठिया ने उनकी यादों को संजोना शुरू किया. जो भी उनकी पत्नी को पसंद था, वो अब सेठिया की पसंद बनने लगी.
सेठिया कहते हैं कि उन्होंने चित्रा की पसंद की हर चीज को नया रूप देने के लिए सोचा और एक-एक नायाब चीजों को इकट्ठा करने के बाद लंदन के विक्टोरिया एंड अल्बर्ट म्यूजियम में पत्नी चित्रा के नाम पर सेंट्रल कास्ट कोर्ट गैलेरी बना दी.
निर्मल सेठिया कई तोहफे देते रहे. वहीं, लंदन में आर्ट गैलरी की बनाने के बाद उन्होंने यूके के कैम्ब्रिज में ऑटिज्म सेंटर बना डाला. निर्मल सेठिया ने यहां दुनिया का सबसे अनोखा म्यूजियम बनाया, जिसकी लागत 6500 करोड़ रुपये है. इस अनोखे म्यूजियम में कीमती चीजें है, जो उनकी पत्नी चित्रा को पसंद थी. दुनिया की सबसे महंगे केतली इसी म्यूजियम में है, जिसमें सोना और डायमंड जड़ा हुआ है और कीमत 25 करोड़ रुपये है.
निर्मल सेठिया की पत्नी का भगवान में काफी विश्वास था, जिसके चलते सेठिया ने पहले दिल्ली में एक मंदिर बनवाया. इसके बाद कुरुक्षेत्र में भी एक मंदिर बनाया. निर्मल सेठिया चूरू जिले के सुजानगढ़ के निवासी हैं, जिनकी शादी जयपुर रियासत के दौरान सेना में रहे जोरावर सिंह नाथावत की बेटी चित्रा से हुई. फिलहाल सेठिया दुबई और यूके में रहते हैं, जो नोटों में इस्तेमाल की जाने वाली सिक्योरिटी इंक के निर्माता हैं.