trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12570970
Home >>Churu

Sardarshahar: सरदारशहर में आरएलपी कार्यकर्ताओं का धरना जारी, 11 सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय को घेरा

सरदारशहर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी 11 सूूत्री मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय के आगे धरना दे रखा है. धरना सर्द रात्रि और बारिश के बीच पांचवें दिन भी जारी है.

Advertisement
Sardarshahar: सरदारशहर में आरएलपी कार्यकर्ताओं का धरना जारी, 11 सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय को घेरा
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 23, 2024, 01:21 PM IST
Share
Sardarshahar News: सरदारशहर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी 11 सूूत्री मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय के आगे धरना दे रखा है. धरना सर्द रात्रि और बारिश के बीच पांचवें दिन भी जारी है. आरएलपी कार्यकर्ता ने बताया की कई बार प्रशासन को ज्ञापन देने के बाद भी हमारी सुनवाई नहीं हुई ऐसे में मजबूर से हमें अनिश्चितकालीन धरना शुरू करना पड़ा है, हमारा धरना रात्रि के समय में भी जा ही रहता है. 
 
जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाएगा तब तक हमारा धरना जारी रहेगा. आरएलपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि अपनी मांगो को लेकर एसडीएम कार्यालय पर कई बार प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर हमारी मांगों के समाधान की मांग गई लेकिन समाधान नहीं हुआ. सांवरमल जाखड़ ने बताया कि अपनी 11 सूूत्री मांगो को लेकर हमने धरना शुरू किया है. हमारी प्रमुख मांगे हैं सरदारशहर उप जिला अस्पताल में ट्रोमा सेन्टर बनाये जाये व रिक्त पदो को भरा जाये. मेलूसर बिकान पंचायत में अनियमिता एवं भ्रष्टचार के तहत किसानों से रबी फसल के बीज 2023 में लिये गये रूपये वापस दिये जाये. कृषि कनेक्शनों पर 8 घण्टे बिजली पूर्ती की जाये एवं जमा डिमांड किसानो को तुरन्त कनेक्शन दिया जाये. 
 
समर्थन मुल्य पर तोले गये मुंग व मुंगफली का भुगतान 7 दिवस में किया जाये. जल जीवन मिशन के तहत पानी की आपूर्ति की जाये एवं विभाग द्वारा डाली गई लाईन को लेवल पर किया जाये. मनरेगा का वेतन 500 रू. की जाये व मनरेगा को खेती से जोड़ा जाये. बकाया फसल बीमा कलेम का भुगतान किसानो के खातों में तुरन्त किया जाये. 2019 में दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत ढ़ाणीयों में डाली गई लाइन पर डिपी एवं ट्रांसफामर लगाया जाये एवं वंचित ढाणियों का सर्वे कर जलजीवन मिशन एवं बिजली दोनो से जाडा जाये.
 

ये भी पढ़े- Rajasthan Weather Update: बारिश भी होगी ओले भी पड़ेंगे, पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, IMD ने जारी किया राजस्थान के लिए काली घटाओं का अलर्ट

ये भी पढ़ें- Rajasthan Live News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर टैंकर पलटने से थिनर का रिसाव, अलवर में हादसा; राजस्थान के मौसम में बदलाव, बारिश और ओलों की संभावना

 

ये भी पढ़ें- Jaipur Gas Leak: हाईवे अग्निकांड में मामा-भांजे की की दर्दनाक दास्तां, आंखों-देखी सुन कांप जाएगा कलेजा... 
 

ये भी पढ़ें- Jaipur Gas Tank Fire: तीन पेट्रोल पंप और स्कूल के पास 18 टन एलपीजी गैसे से हुआ था चिथडें उड़ा देने वाला ब्लास्ट, टल गया और भी बड़ा हादसा...
 

ये भी पढ़ें-Jaipur Petrol Pump Blast: जयपुर में पेट्रोल पंप पर कैसे हुआ भयंकर ब्लास्ट, जिसमें जिंदा जले कई लोग, 35 लोग जूझ रहे मौत से जंग. पढ़ें सब कुछ...

 

ये भी पढ़ें-Ajmer Petrol Pump Fire: अजमेर रोड पर पेट्रोल पंप में भीषण आग, दर्जनों वाहन जले, कई लोग झुलसे

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 
 
Read More
{}{}