trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12690404
Home >>Dausa

Rajasthan News: दौसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई,10 विदेशी नागरिकों को किया गया डिपोर्ट

Dausa News: दौसा पुलिस ने एसपी सागर राणा के निर्देश पर गृह मंत्रालय के नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 नेपाली जमाती विदेशी नागरिकों को डिपोर्ट किया. इनमें पांच महिलाएं शामिल हैं. सभी को रक्सौल चेक पोस्ट के रास्ते नेपाल सीमा की ओर रवाना किया गया.

Advertisement
Dausa News Zee Rajasthan
Dausa News Zee Rajasthan
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 22, 2025, 08:59 PM IST
Share

Rajasthan News: दौसा जिले में पुलिस अधीक्षक सागर राणा के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 विदेशी नागरिकों को भारत से डिपोर्ट किया गया है. डिपोर्ट किए गए इन नागरिकों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं. इन सभी विदेशी नागरिकों पर भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है. इसी के चलते दौसा पुलिस ने इन्हें रक्सौल चेक पोस्ट से बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी होते हुए नेपाल सीमा की ओर रवाना किया है.

इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व दौसा डिप्टी एसपी रवि प्रकाश द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ विदेशी नागरिक नियमों की अनदेखी करते हुए जिले में निवास कर रहे हैं. इस सूचना के आधार पर जब जांच शुरू की गई, तो पता चला कि पांच विदेशी पुरुष नागरिक अलग-अलग मस्जिदों में रह रहे थे, जबकि पांच विदेशी महिलाएं अलग-अलग घरों में ठहरी हुई थी. यह कार्रवाई मुख्य रूप से दौसा और पापड़दा थाना क्षेत्र में की गई, जहां से इन नागरिकों को पकड़ा गया.

पुलिस ने सभी 10 लोगों को "लाइव इंडिया नोटिस" जारी कर डिपोर्ट किया. ये सभी नागरिक नेपाल के निवासी हैं और जमात से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि राज्य में विदेशियों की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है, खासकर ऐसे लोगों पर जो धार्मिक या अन्य उद्देश्यों से देश में आकर बिना अनुमति या निर्धारित प्रक्रिया के रह रहे हैं.

पुलिस अब अन्य स्थानों पर भी तलाशी अभियान चला रही है ताकि ऐसे और भी विदेशी नागरिकों की पहचान की जा सके जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. यह कार्रवाई सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है और प्रशासन की सतर्कता को दर्शाती है. दौसा पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से यह संकेत मिलता है कि विदेशी नागरिकों की गतिविधियों को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी.

रिपोर्टर- लक्ष्मी अवतार

ये भी पढ़ें- बिना बताए घर से गायब हुआ युवक, एक सप्ताह बाद फार्म हाउस पर... नजारा देख कांप गई रूह 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}