trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12667752
Home >>Dausa

Dausa News: पहले पलटा फिर फटा एसिड से भरा टैंकर, हादसे में 3 झुलसे, इलाके में फैली बदबू

Dausa News: दौसा जिले में रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र से होकर गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के अमराबाद रेस्ट एरिया में एक एसिड से भरा टैंकर अचानक पलटी खा गया. हादसे में केमिकल के संपर्क में आने से तीन लोग झुलस गए.  

Advertisement
Acid truck exploded in Dausa
Acid truck exploded in Dausa
Aman Singh |Updated: Mar 03, 2025, 03:38 PM IST
Share

Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले में रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र से होकर गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के अमराबाद रेस्ट एरिया में एक एसिड से भरा टैंकर अचानक पलटी खा गया. टैंकर में केमिकल भरा हुआ था, जो पलटी खाने के बाद अचानक फट गया, जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: MP के लड़कों ने बीच रोड किया ऐसा गंदा काम, दूल्हे के सामने गाड़ी में बैठी दूल्हन को...

 

सूचना मिलते ही रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया. हादसे में केमिकल के संपर्क में आने से तीन लोग झुलस गए. जिसमें टैंकर चालक, परिचालक और एक अन्य व्यक्ति शामिल है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है. 

पुलिस की माने तो ज्वलनशील केमिकल से भरा टैंकर चालक कोटा से लेकर आ रहा था और अमराबाद रेस्ट एरिया में खड़ा किया था. जहां घुमाव के दौरान टैंकर पलट गया और हादसा हो गया. फिलहाल टैंकर के आसपास किसी को भी नहीं जाने दिया जा रहा है. 

एक ओर जहां दमकल की गाड़ी मौके पर बुलाई है, तो वहीं दूसरी ओर टैंकर को सीधा करने के लिए हाइड्रा क्रेन भी मंगवाई गई है. वहीं केमिकल से जुड़े तकनीकी लोगों को भी हादसे की सूचना देकर मौके पर बुलाया जा रहा है.टैंकर फटने से निकले एसिड की दुर्गंध आसपास के क्षेत्र में काफी तेजी से फैल गई, जिससे दहशत का माहौल बन गया. 

हालात बिगड़ते देख SDM ने तुरंत पास के स्कूल की छुट्टी के आदेश दे दिए और विद्यार्थियों को तुरंत घर भेजा गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने एसिड को निष्क्रिय करने के प्रयास तेज कर दिए हैं और मिट्टी व चूना डालकर एसिड को सुखाने का कार्य किया जा रहा है.

Read More
{}{}