trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12605640
Home >>Dausa

Dausa News: जम्मू कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला के काफिले का एक्सीडेंट, दौसा में नीलगाय से टकराई गाड़ी

Dausa News: राजस्थान के दौसा में दिल्ली से अजमेर शरीफ जाते समय जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के काफिले में चल रही सुरक्षा कर्मियों की गाड़ी अचानक नीलगाय से भीड़ गई.  

Advertisement
Farooq Abdullah
Farooq Abdullah
Laxmi Avtar Sharma|Updated: Jan 17, 2025, 07:52 PM IST
Share

Dausa News: दिल्ली से अजमेर शरीफ जाते समय जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के काफिले में चल रही सुरक्षा कर्मियों की गाड़ी अचानक नीलगाय से भीड़ गई. हालांकि गनीमत रही कि गाड़ी में सवार सभी सुरक्षा जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- Love Story: प्यार ने तोड़ दी उम्र की सीमा, 60 साल के बुजुर्ग ने रचाई शादी

हालांकि एक सुरक्षाकर्मी के चोटिल होने की भी सूचना मिल रही है. दरअसल हादसे के दौरान गाड़ी के एयरबैग खुल गए, जिसके चलते सुरक्षा जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि फारूक अब्दुल्ला का काफिला दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर होकर गुजरने को दौरान ये हादसा हुआ.

इस दौरान दौसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में अचानक फारूक अब्दुल्ला के काफिले में चल रही सुरक्षा कर्मियों की गाड़ी के आगे नीलगाय आ गई. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी नीलगाय से टकरा गई. जिसके चलते हादसा हो गया. 

हालांकि सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और फारूक अब्दुल्ला को एस्कॉर्ट उपलब्ध करवाते हुए यहां से रवाना किया और क्षतिग्रस्त कार को दौसा सदर थाने में लाया गया. पूर्व में भी दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर बेसहारा या निराश्रित पशु देखे गए हैं.

पढ़ें एक्सीडेंट से जुड़ी एक और बड़ी खबर

पाली में मारवाड़ जंक्शन के राजकीयावास ग्राम में एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टला. टूटी सड़क पर तेज रफ्तार में एक निजी स्कूली बस खड्डे में गिरते-गिरते बची. यह बस छात्र-छात्राओं को छोड़कर वापस जाड़न लौट रही थी. 

सड़क किनारे चौड़े गढ्ढे और टूटी सड़क की वजह से यह हादसा हुआ. बस चालक के सूझबूझ से ये हादसा टल गया. स्थानीय ग्रामवासियों ने कई बार टूटी सड़क पर अपनी चिंता और आक्रोश जताया है. 

Read More
{}{}