Dausa News: राजस्थान के दौसा में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक भाकरी रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित हुई. जहां AICC के सचिव चिरंजीव राव, सांसद मुरारी लाल मीणा, पूर्व मंत्री परसादी लाल मीणा, जिला अध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ सहित कांग्रेस के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए.
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: दिल्ली में गरमाया सियासी पारा, चुनावी प्रचार में उतरे CM भजनलाल
AICC सचिव चिरंजीव राव ने कहा कि दौसा से लोकसभा और विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने जीता. अब हमारी कोशिश है कि आने वाले पंचायत और निकायों के चुनाव में भी कांग्रेस बाजी मारे इसको लेकर संगठन की बैठक कर पदाधिकारियों से राय शुमार की है.
साथ ही जो पदाधिकारी निष्क्रिय हैं, उनका भी बदलाव किया जाएगा. वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चिरंजीव राव ने कहा कि हमारे पार्टी के नेता लगातार वहां काम कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि हम दिल्ली में सरकार बनाएंगे.
राव ने कहा कि पूर्व में जब दिल्ली में कांग्रेस की शीला दीक्षित मुख्यमंत्री थी, तब दिल्ली में खूब विकास हुआ, लेकिन उसके बाद में विकास पूर्ण रूप से ठप हो गया. वहीं सांसद मुरारी लाल मीणा ने कहा कि संगठन की बैठक के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है.
आने वाले निकाय और पंचायत चुनाव में भी यहां कांग्रेस ही जीत दर्ज करेगी. वहीं विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार को लेकर कहा कि यह उनका अंदरूनी मामला है, लेकिन यह कह सकता हूं कि भाजपा में बड़ा बिखराव है और वह इन चुनाव के परिणामों से भी साफ करता है.