trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12669961
Home >>Dausa

Dausa News: अंतिम संस्कार के इंतजार में घंटों रास्ते में रखा रहा शव, शमशान भूमि को लेकर है विवाद

Dausa News: दौसा के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र की ढर्रा ढाणी में सिलिकोसिस से 35 वर्षीय भूरा सिंह की मौत के बाद अब शव अंतिम संस्कार की इंतजार में है.

Advertisement
Dausa News: अंतिम संस्कार के इंतजार में घंटों रास्ते में रखा रहा शव, शमशान भूमि को लेकर है विवाद
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 05, 2025, 02:25 PM IST
Share

Dausa News: दौसा के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र की ढर्रा ढाणी में सिलिकोसिस से 35 वर्षीय भूर सिंह की मौत के बाद अब शव अंतिम संस्कार की इंतजार में है. दरअसल मृतक के परिजन दाह संस्कार के लिए शव यात्रा लेकर रवाना हुए तो, शमशान भूमि को लेकर विवाद गहरा गया.

मृतक के परिजन जिस जगह पर शव का अंतिम संस्कार करना चाहते हैं. वह जगह खातेदारी भूमि बताई जा रही है. ऐसे में जो खातेदार है उसने उस जगह पर दाह संस्कार करने से मना कर दिया, जिसके चलते परिजन पिछले एक घंटे से मृतक भूरा सिंह का शव लेकर रास्ते में बैठे हुए हैं.

वहीं मृतक के परिजनों का कहना है पूर्व में भी उन्होंने इसी जगह दाह संस्कार किए थे. लेकिन खातेदार का कहना है यह मेरी निजी भूमि है. ऐसे में यहां अंतिम संस्कार नहीं हो सकता सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों से समझाइस शुरू की लेकिन अभी तक बात नहीं बनी.

मृतक पक्ष इस जगह अंतिम संस्कार करना चाहता है तो, खातेदार उस जगह को अपनी निजी भूमि बताकर अंतिम संस्कार करने से इनकार कर रहा है. जिसके चलते मृतक भूरा सिंह का शव अंतिम संस्कार की इंतजार में है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Tourism: जयपुर का सबसे महंगा होटल, यहां एक रात बिताने के लिए देनी होगी सालभर की सैलरी

Read More
{}{}