Dausa News: बाड़ी शहर में बड़ी रेल लाइन के भू अर्जन को लेकर तहसील कार्यालय में आपत्ति शिविर का आयोजन किया गया. उक्त शिविर में धौलपुर एसडीएम साधना शर्मा और बाड़ी एसडीएम भगवत शरण त्यागी एवं रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में लगाया गया, जिसमें किसानों से उनकी आपत्ति मांगी गई.
उनका निस्तारण किया जा सके इस दौरान मौके पर पहुंचे सैकड़ों किसानों ने रेल लाइन को रिंग रोड के अंदर से निकाले जाने पर विरोध जताया. किसानों ने यहां तक आरोप लगाया कि रेलवे के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं. ऐसे में जबरन शहर के बीच से जुल्मी रेल लाइन डाली जा रही है.
किसानों का नेतृत्व कर रहे मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सैफ सईद खां ने बताया की शहर के रिंग रोड के अंदर मौजूद ईदगाह,कब्रिस्तान,कई कॉलोनी और घरों के बीच में से यह रेल लाइन डाली जा रही है, जो पुराना रूट है उसको छोड़ गया है, जो लोगों के कतई हित मे नहीं है.
उक्त मामले को लेकर वे पूर्व में भी आपत्ति शिविरों में अपना विरोध और आपत्ति दर्ज करा चुके हैं. लेकिन उसे पर कोई सुनवाई या कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा किसानों के भूमि अर्जन को लेकर जो मुआवजे की राशि दी जा रही है वह भी बहुत कम है. मुआवजा राशि डीएलसी दर के कम से कम 8 गुना दी जानी चाहिए.
आपत्ती शिविर की मुख्य अधिकारी धौलपुर एसडीएम साधना शर्मा ने बताया कि 70 से 80 लोगों की आपत्तियां दर्ज की गई है, जिनका सही रूप से समाधान किया जाएगा. किसानों को अधिक से अधिक मुआवजा मिल सके. डीएलसी दर से उनकी भूमि का जो भी मुआवजा बनता है वह मिले... इसका प्रयास रहेगा. जिला कलेक्टर के माध्यम से रेलवे के उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करा जल्द समस्याओं का समाधान होगा.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!