trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12610746
Home >>Dausa

Dausa News: ड्यूटी पर तैनात हैड कांस्टेबल को ट्रक ने कुचला, जांच के बाद डॉक्टर ने किया मृत घोषित

Dausa News: दौसा जिले के लालसोट थाना क्षेत्र में डीडवाना नो एंट्री पॉइंट पर तैनात हेड कांस्टेबल परसादी लाल बैरवा की मौत हो गई. ट्रक की जोरदार टक्कर से परसादी लाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मौत हो गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तत्काल हेड कांस्टेबल को लालसोट जिला अस्पताल पहुंचाया गया. 

Advertisement
Dausa News: ड्यूटी पर तैनात हैड कांस्टेबल को ट्रक ने कुचला, जांच के बाद डॉक्टर ने किया मृत घोषित
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 21, 2025, 01:48 PM IST
Share

Dausa News: दौसा जिले के लालसोट थाना क्षेत्र में डीडवाना नो एंट्री पॉइंट पर तैनात हेड कांस्टेबल परसादी लाल बैरवा की मौत हो गई. ट्रक की जोरदार टक्कर से परसादी लाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तत्काल हेड कांस्टेबल को लालसोट जिला अस्पताल पहुंचाया गया. 

बैरवा की जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है लालसोट शहर में दिन में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक है. ऐसे में यातायात पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल परसादी लाल मीणा बाइस मिल पर नो एंट्री पॉइंट पर ड्यूटी कर रहे थे. अचानक तेज रफ्तार ट्रक लालसोट शहर की तरफ प्रवेश कर रहा था. 

हेड कांस्टेबल ने ट्रक को रुकने का इशारा किया. लेकिन ट्रक चालक तेजी से ट्रक को भगा ले गया, जिसकी चपेट में हेड कांस्टेबल परसादी लाल बैरवा आ गए.  उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हेड कांस्टेबल की मौत की खबर से दौसा जिला पुलिस महकमे में शोक छा गया. हालांकि पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है.

लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. अब पुलिस ट्रक चालक की सर गर्मी से तलाश कर रही है. वहीं मृतक हेड कांस्टेबल की मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया. हेड कांस्टेबल प्रसादी लाल बेरवा की मौत पर जिले के पुलिस अधिकारियों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की. एसपी रंजीता शर्मा ने कहा पीड़ित परिवार के साथ पूरा पुलिस महकमा खड़ा है.

Read More
{}{}