trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12656313
Home >>Dausa

Dausa News: IPS दूल्हे ने अपनी शादी में किया ऐसा काम, खुशी से उछल पड़ी IAS दुल्हन, पेश की अनोखी मिसाल

Dausa News: राजस्थान में जहां दहेज प्रथा का चलन है, वहां से एक अनोखी खबर सामने आई है. दरअसल हाल में ही आईपीएस दुल्हा राजकुमार और उनके परिवार के लोग शादी गांव से करना चाहते थे. जब शादी गांव से हुई तो दुल्हे ने कुछ ऐसा किया हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है.

Advertisement
Dausa News: IPS दूल्हे ने अपनी शादी में किया ऐसा काम,  खुशी से उछल पड़ी IAS दुल्हन, पेश की अनोखी मिसाल
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 22, 2025, 11:34 AM IST
Share

Dausa News: देश में दहेज प्रथा आज भी एक समस्या बनी हुई है.  दहेज न मिलने पर आज भी महिलाओं के साथ बर्बरतादिखाने से लोग पीछे नहीं हटते हैं.  यही कारण है कि अब कई समाज इस प्रथा पर रोक लगाने का लगातार प्रयास करते दिख रहे हैं. राजस्थान की बात करें तो यहां पिछले दिनों कई शादियां दहेज मुक्त हुई हैं. शादी में दहेज शगुन के रुप में 1 रुपया और नारियल ही लिया गया है.  ऐसी ही एक और शादी की हर तरफ चर्चा हो रही है. यह शादी आईपीएस दूल्हे और आईएएस दुल्हन की थी, जो दौसा जिले के लालसोट स्थित सुरतपुरा गांव में हुई है.

सुरतपुरा निवासी रेलवे स्टेशन में अधीक्षक रामकेश मीणा के बेटे आईपीएस राजकुमार मीणा की शादी तय हुई. अब इश शादी का आयोजन होना था.  राजकुमार की शादी भरतपुर जिले में सहायक अभियंता प्रकाश मीणा की बेटी भारती मीणा से पक्की हुई थी. भारती भी आईएएस ऑफिसर हैं. राजकुमार और उनके परिवार के लोग शादी गांव से करना चाहते थे. लड़के पक्ष की बात मानकर दुल्हन पक्ष भी गांव से शादी के लिए राजी हो गया था.

शादी की रस्मों के बीच दुल्हन पक्ष ने हर शादी की तरह दूल्हा पक्ष को दहेज देने के लिए सामान जुटा लिया था. लेकिन रस्मों के बीच जब दहेज की रकम शुरू हुई तो इस दौरान दूल्हे और उनके पिता ने दहेज लेने से साफ मना कर दिया.  काफी बातचीत के बाद में लड़के ने एक रुपया और नारियल शगुन के तौर पर लेकर रस्म को पूरा किया.  दूल्हा पक्ष के इस फैसले से दुल्हन पक्ष में खुशी और लड़के के परिवार के प्रति सम्मान और ज्यादा बढ़ गया.

बता दें कि राजस्थान में होने वाले कई शादियों में लाखों रुपए नहीं करोड़ों रुपए दहेज देने की प्रथा है.  शादियों के लिए दूसरे राज्यों और देशों के लोग डेस्टिनेशन वेंडिग करने के लिए यहां आते हैं.  यहां के होटल, हैरिटेज, वादियों में ये शादियां होती हैं, जिनमें करोड़ों का खर्च किया जाता है. लेकिन मीणा समाज ने फिर से शादी में बेहद कम खर्च कर और साधारण शादी का चलन शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़े: Jaipur Horror Place: कभी लटकती दिखती है लाश...कभी लोग हो जाते हैं गायब, बेहद फेमस है जयपुर का ये भूतिया किला

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}