Dausa News: दौसा एसपी के रूप में पदभार ग्रहण करने के साथ ही सागर राणा ने अवैध नशे के कारोबारी पर बड़ा शिकंजा कसते हुए 7002 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत 12 से 15 करोड़ रुपए है. एसपी सागर राणा ने बताया एजीटीएफ सीआईडी सीबी जयपुर और दौसा पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई की.
संयुक्त कार्रवाई करते हुए झारखंड के रांची से कंटेनर में भरकर जोधपुर ले जाये जा रहे अवैध डोडा पोस्त को NH 21 पर मानपुर थाना क्षेत्र में पकड़ा. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. कंटेनर की एस्कॉर्ट कर रही एक लग्जरी कार भी जप्त की है. गिरफ्तार आरोपी सोनू निशोर, मनोज सिंह और हेमराज उर्फ बबलू मध्य प्रदेश के निवासी हैं.
अब इस बात का पता लगाया जा रहा है. इस नशे के अवैध कारोबार में कौन-कौन शामिल है और इसका सरगना कौन है. एसपी सागर राणा ने कहा मेरा प्रयास है जिले से अवैध नशे का कारोबार पूरी तरह खत्म हो और भ्रमित युवा नशे से दूर हो.