trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12602194
Home >>Dausa

Dausa News: भूत-प्रेत...या टोना-टोटका, क्या ये है मेहंदीपुर बालाजी में हुए सामूहिक हत्या कांड का राज? पुलिस का भी चकराया सिर

Dausa News: राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी में एक धर्मशाला के कमरे में एक ही परिवार के 4 लोगों के शव बरामद हुए हैं. इस हत्याकांड को कई लोग भूत-प्रेत...या टोना-टोटका से जोड़ रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों को दिल्ली के बुराहड़ी हत्याकांड की याद आ गई है.

Advertisement
Dausa News: भूत-प्रेत...या टोना-टोटका, क्या ये है मेहंदीपुर बालाजी में हुए सामूहिक हत्या कांड का राज? पुलिस का भी चकराया सिर
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 15, 2025, 01:07 PM IST
Share

Dausa News: राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी में तब अफरा-तफरी मच गई, जब देहरादून के एक ही परिवार के 4 सदस्य धर्मशाला के कमरे में मृत पाए गए. धर्माशाला के कर्मचारी ने सबसे पहले 4 शवों को देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. वहीं इस हत्याकांड को कई लोग भूत-प्रेत...या टोना-टोटका से जोड़ रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों को दिल्ली के बुराहड़ी हत्याकांड की याद आ गई है.

बीती रात दौसा के मेहंदीपुर बालाजी में एक ही परिवार के 4 लोगों के शव मिले. परिवार देहरादून का रहने वाला था. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखा दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में हैं. वहीं लोगों को इस हत्याकांड को देख दिल्ली के बुरहाड़ी हत्याकांड की याद आ रही है, जिसमें एक ही परिवार के 11 लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. बुराहड़ी हत्याकांड में वजह का खुलासा होने से पहले लोग परिवार पर टोने और टोटके का चक्कर बता रहे थे. 

वहीं मेहंदीपुर बाला जी में भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस सामूहिक हत्याकांड का जुड़ा भी टोने टोटकों से तो नहीं है. दरअसल मेहंदीपुर बालाजी में भूत-प्रेत, टोना-टोटका, काला जादू जैसी चीजों का निवारण किया जाता है. ऐसे में जिन लोगों ने इस परिवार को मरने से पहले देखा था, वह बस एक ही बात कह रहा है कि कोई तनाव में नजर नहीं आ रहा था. हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से कोई भी ऑफिशियली बयान जारी नहीं किया गया है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. 

पुलिस के मुताबिक मेहंदीपुर बालाजी में करौली जिले की सीमा में आने वाली रामकृष्ण धर्मशाला में 12 जनवरी को कमरा बुक कराया गया था. इसके बाद ये हादसा हो गया है. जब सफाईकर्मी कमरे में पहुंचा तो चला पता इस कमरे में दो महिला और दो पुरुष रुके थे. मंगलवार को इन सभी को वापस जाना था. 

पुलिस ने बताया कि शाम के समय धर्मशाला का कर्मचारी बाबूलाल योगी सफाई करने गया था, जहां उसने 4 शव कमरे में पड़े हुए देखे थे. रूम नंबर 119 में हुई इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. जांच में जुटी पुलिस का मानना है कि या तो चारों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या की है या फिर किसी खाद्य सामग्री में जहरीला पदार्थ खाने से सभी की मौत हो सकती है.

Read More
{}{}