trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12682865
Home >>Dausa

Dausa News: मेंहदीपुर बालाजी में छह दिवसीय होली महोत्सव का हुआ समापन, महंत डॉ. नरेशपुरी माहराज हुए शामिल

Dausa News: दौसा जिले में स्थित सिद्ध पीठ घाटा मेहंदीपुर बालाजी में 11 मार्च से शुरू हुए 6 दिवसीय होली मेले का आज महंत डॉक्टर नरेश पुरी महाराज ने विधिवत समापन किया. बालाजी पहुंचे श्रद्धालुओं ने होली महोत्सव के दौरान जमकर अबीर गुलाल उड़ाई और बालाजी के जयकारों के साथ नाचते झूमते दिखाई दिए.

Advertisement
Dausa News
Dausa News
Laxmi Avtar Sharma|Updated: Mar 16, 2025, 07:38 PM IST
Share

Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले में स्थित सिद्ध पीठ घाटा मेहंदीपुर बालाजी में 11 मार्च से शुरू हुए 6 दिवसीय होली मेले का आज महंत डॉक्टर नरेश पुरी महाराज ने विधिवत समापन किया. होली महोत्सव के दौरान देश दुनिया के लाखों श्रद्धालुओं ने बालाजी पहुंचकर पूजा-अर्चना की. 

वहीं, अपनी मनोकामनाएं पूर्ति के लिए मनौतियां भी मांगी. महंत डॉक्टर नरेश पुरी महाराज ने श्रद्धालुओं के साथ फूलों की होली खेलते हुए उनके ऊपर पुष्प वर्षा की. वहीं, बालाजी पहुंचे श्रद्धालुओं ने होली महोत्सव के दौरान जमकर अबीर गुलाल उड़ाई और बालाजी के जयकारों के साथ नाचते झूमते दिखाई दिए.

मेहंदीपुर बालाजी स्वयंभू है. ऐसे में महंत डॉक्टर नरेश पुरी द्वारा यहां खास मौकों पर विशेष आयोजन किए जाते हैं और जो भी श्रद्धालु मेहंदीपुर बालाजी में गहरी आस्था रखता है.  इन विशेष आयोजन के समय यहां जरूर पहुंचते हैं. बालाजी दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोई तकलीफ नहीं हो इसका महंत नरेश पुरी महाराज पूरा ध्यान रखते हैं. यहां की व्यवस्थाएं पूरी तरह से सुव्यवस्थित रखी जाती है ताकि श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर सके. साथ ही पूजा-अर्चना कर सकें.

मेहंदीपुर बालाजी की महत्वता इतनी अधिक है कि यहां आम हो या खास सभी पहुंचकर धोक लगाते हैं और बालाजी से अपनी कामनाएं पूर्ण हो इसकी अरदास लगाते हैं. वहीं, मान्यता है, जो भी कोई सच्चे मन से श्रद्धा से भाव से और आस्था से मेहंदीपुर बालाजी पहुंचकर विधि-विधान से पूजा अर्चना करता है, निश्चित रूप से उसके बिगड़े काम बनते हैं. यही वजह है मेहंदीपुर बालाजी की ख्याति देश प्रदेश में नहीं बल्कि दुनिया में विख्यात है.  

Read More
{}{}