trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12692281
Home >>Dausa

Dausa News:'जिसने मेरे लिए कुछ नहीं किया, उसका मैं फायदा क्यों करवाऊं', बांदीकुई विधायक बयान वायरल

Dausa News: दौसा जिले के मानपुर में रविवार को सैनी समाज की महापंचायत और महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्री बाई फूले मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के दौरान बांदीकुई विधायक भागचंद टाकड़ा द्वारा दिया गया उबोधन जमकर वायरल हो रहा है. लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisement
Dausa News:'जिसने मेरे लिए कुछ नहीं किया, उसका मैं फायदा क्यों करवाऊं', बांदीकुई विधायक बयान वायरल
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 24, 2025, 01:29 PM IST
Share

Dausa News: दौसा जिले के मानपुर में रविवार को सैनी समाज की महापंचायत और महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्री बाई फूले मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के दौरान बांदीकुई विधायक भागचंद टाकड़ा द्वारा दिया गया उबोधन जमकर वायरल हो रहा है. लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

टांकडा ने वायरल वीडियो में यह कहते हुए दिख रहे है, आज मैं नेता हूं और खूब लैटर वायरल होते हैं कि यह तो समाज के ही काम करता है. लेकिन मैं सबके काम करता हूं और एक साफ बात यह है कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उसे उतनी भागीदारी मिलनी चाहिए. जिसने मेरे लिए जैसा काम किया, उसे मैं भागीदारी दे रहा हूं और जिसने मेरे लिए कुछ नहीं किया, उसे मैं फायदा क्यों पहुंचाऊ.

इसके लिए समाज में राजनीतिक चेतना लाना बहुत जरूरी है. जब चुनाव होते हैं तो समाज के लोग कई जगह व्यवस्थाएं करते हैं, लेकिन अब केंद्रित होने की जरूरत है. बांदीकुई विधायक भागचंद टाकड़ा वायरल वीडियो में यह भी कहते हुए दिख रहे है कि मैं सत्ता पक्ष का विधायक हूं और संतुलन रखकर चलना पड़ता है.

कई बार समाज के मुद्दे उठाता हूं तो टोक दिया जाता है, लेकिन जो समाज हित की बात नहीं करें, उसका समाज में जन्म लेना व्यर्थ है. उन्होंने कहा- विधानसभा में जब-जब मुझे अपनी बात रखने का मौका मिला, मैंने समाज की बात वहां रखी है. विधायक तो पहले भी बहुत बने है, लेकिन मौका मिले तब समाज की बात रखनी चाहिए.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}