Dausa News: दौसा जिले के महवा थाना क्षेत्र के सांथा गांव में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. भवन की जाली तोड़कर चोरों ने अस्पताल भवन में प्रवेश किया. लेबर रूम में लगे दो एयर कंडीशन चुरा लिए.
अस्पताल प्रभारी डॉक्टर दीपक शर्मा ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची. जब पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया, तब देखा की अस्पताल भवन के पीछे चोरी हुए दोनों ऐसी पड़े मिले. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि चोरों ने पहले तो ऐसी चुराए और उसके बाद में उसे भवन के पीछे क्यों फेंक दिया.
अब इस मामले को लेकर महवा पुलिस गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस ने घटना को लेकर अस्पताल स्टाफ से भी जानकारी जुटाई पुलिस ने दावा किया जल्द ही इस वारदात का खुलासा किया जाएगा. आखिरी यह किसकी करतूत है.