Dausa News: दौसा जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हैंगिंग के मामले सामने आए जहां सिकंदरा थाना क्षेत्र में पेड़ से लटका हुआ एक महिला का शव मिला. तो वहीं लालसोट थाना क्षेत्र में भी पहाड़ी पर पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव मिला.
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया. साथ ही मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए. इस दौरान ग्रामीणों का भी जमघट लग गया. सिकंदरा थाना क्षेत्र में मिले महिला के शव की पहचान मरियाडा निवासी गुड्डी देवी के रूप में हुई.
वहीं लालसोट थाना क्षेत्र में मिले युवक के शव की पहचान कल्याणपुरा निवासी नरेंद्र मीणा के रूप में हुई. अब पुलिस दोनों ही प्रकरणों को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.