trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12694970
Home >>Dausa

Dausa News: राह चलती महिला को पिकअप ने रौंदा, हादसे में महिला की हुई दर्दनाक मौत

Dausa News: दौसा जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट चौराहे के समीप राह चलती एक बुजुर्ग महिला को पिकअप ने कुचल दिया, जिसके चलते महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisement
Dausa News: राह चलती महिला को पिकअप ने रौंदा, हादसे में महिला की हुई दर्दनाक मौत
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 26, 2025, 02:13 PM IST
Share

Dausa News: दौसा जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट चौराहे के समीप राह चलती एक बुजुर्ग महिला को पिकअप ने कुचल दिया, जिसके चलते महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.  सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची घटनास्थल का मौका मुआयना किया. लोगों की भीड़ भी मौके पर एकत्रित हो गई.

पुलिस ने महिला के शव को दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. कोतवाली के एएसआई सोवरन सिंह ने बताया महिला मृतक बुजुर्ग महिला 75 वर्षीय धन्नो देवी है. वह भांवता गांव की निवासी है. महिला कलेक्ट्रेट चौराहे के समीप हाईवे क्रॉस कर रही थी, उस दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने महिला को कुचल दिया.

महिला की मौत हो गई. हालांकि पिकअप चालक पिकअप को मौके पर छोड़कर फरार हो गया, जिसको जप्त कर लिया गया है. पिकअप चालक की तलाश की जा रही है. घटना की परिजनों को सूचना दे दी गई है. उनके आने पर महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा कर उनके सुपुर्द किया जाएगा. 

दौसा कलेक्ट्रेट चौराहे पर यह कोई पहला हादसा नहीं है आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं. लेकिन इन हादसों पर अंकुश लगे इसको लेकर अभी तक कोई यहां ठोस उपाय नहीं किए गए हैं, जिसके चलते आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Gangaur 2025: राजस्थान में शुरू हुआ गणगौर का उत्सव, इस विधि से सही मुहूर्त पर करें शिव-गौरी की पूजा, मिलेगा मनचाहा वर

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: राजस्थान के इस मंदिर में 'चुनरी-त्रिशूल' चढ़ाने से ये मुराद होती है पूरी, दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं भक्त

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}