Dausa Student murder Case: दौसा के रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र के रालावास गांव में ग्राम पंचायत द्वारा संचालित लाइब्रेरी में गुलाल लगाने की बात को लेकर छात्रों में आपस में हुए विवाद में हंसराज मीणा नाम के छात्र की मौत हो गई थी. मृतक छात्र के परिजनों द्वारा दर्ज करवाई. एफआईआर के बाद पुलिस ने जीतराम उर्फ बबलू मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मामले के अन्य आरोपियों को लेकर पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है, तो वही मामले का गहनता से अनुसंधान भी किया जा रहा है.
दरअसल रालावास गांव में ग्राम पंचायत द्वारा सार्वजनिक पुस्तकालय भवन का निर्माण करवाया गया ताकि गांव के छात्र-छात्राएं वहां बैठकर पढ़ाई कर सके. 12 मार्च को भी गांव के छात्र-छात्राएं लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे. इसी दौरान दो छात्रों में गुलाल लगाने की बात को लेकर कहा सुनी हो गई और कहा सुनी मारपीट में तब्दील हो गई.
उस दौरान हंसराज मीना नाम का छात्र अचेत होकर जमीन पर गिर गया. लाइब्रेरी में मौजूद अन्य छात्रों ने हंसराम को रामगढ़ पचवारा अस्पताल पहुंचाया. जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जब यह सूचना परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया और परिजन सहित ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. हालांकि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया अन्य की तलाश जारी है.
घटना के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीण मृतक छात्र हंसराज का शव ले कर दौसा लालसोट हाईवे पर पहुंच गए और जाम लगाकर शव के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. उस दौरान ग्रामीणों ने मृतक छात्र के परिजनों को पचास लाख रुपए मुआवजा राशि साथी ही घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और घटना के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रखी. परिजनों और ग्रामीणों का हाईवे पर करीब 8 घंटे तक प्रदर्शन चला इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने कड़ी मशक्कत कर परिजनों और ग्रामीणों की समझाइस की तब जाकर परिजनों ने मौके से शव हटाया.
इसके बाद पुलिस ने मृतक हंसराज मीणा के शव को लालसोट अस्पताल पहुंचाया, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया. वहीं पुलिस ने परिजनों को और ग्रामीणों को भरोसा दिया घटना के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी साथ ही उनकी मांग सरकार को भेज दी जाएगी. परिजनों और ग्रामीणों के प्रदर्शन के दौरान लालसोट एएसपी दिनेश अग्रवाल , डिप्टी एसपी दिलीप मीणा सहित करीब एक दर्जन पुलिस थानों का जाप्ता मौके मौजूद रहा.
दौसा जिले में इन दोनों छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी कल्चर खूब पसंद आ रहा है. शहर कस्बे गांव गांव लाइब्रेरी संचालित है. कहीं पर गांव में पंचायत द्वारा लाइब्रेरी बनाई हुई है, तो कहीं पर निजी लोगों द्वारा लाइब्रेरिया संचालित की जा रही है. लेकिन रालावास गांव में लाइब्रेरी में जो घटनाक्रम हुआ उसका किसी भी छात्र-छात्रा को अंदाजा नहीं होगा.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!