Dausa News: राजस्थान के दौसा के सिकंदरा थाना क्षेत्र में 6 मार्च को हुई महिला की मौत के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर पीहर पक्ष के दर्जनों लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने कलेक्टर देवेंद्र कुमार और एसपी सागर राणा को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
मृतक महिला के भाई विक्रम सिंह गुर्जर का आरोप है कि 8 मार्च 2019 को सिकंदरा निवासी युवक राकेश गुर्जर के साथ उसकी बहन का विवाह हुआ था. ग्यारह लाख रुपये नगद और कार की मांग को लेकर सुसराल पक्ष के लोगों ने गला रेतकर उसकी बहन की हत्या कर दी.
मामले को लेकर सिकंदरा थाने में पति, देवर ,सास और ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज करवाया था. हालांकि मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मानपुर डिप्टी एसपी दीपक मीणा पूरे मामले का अनुसंधान कर रहे हैं.
एसपी सागर राणा ने भरोसा दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा. वहीं मृतक महिला सीमा देवी के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग बार-बार धमकी देकर मुकदमा वापस लेने का भी दबाव बना रहे हैं. वहीं मृतक के भाई का यह भी आरोप है कि आरोपी पति राजू ठेठ और संदीप चौधरी गैंग के संपर्क में है.
वहीं, हनुमानगढ़ ने आज दो लोगों को दोषी करार देते हुए 20 साल कारावास और एक-एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई. जुर्माना अदा नहीं करने पर दोनों को दो-दो वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा.
राज्य की ओर से विशिष्ट लोक अभियोजक सुरेन्द्र शर्मा ने पैरवी की. तीन मार्च 2019 की रात्रि को गोलूवाला पुलिस ने काशीराम और उसके साथी प्रदीप कुमार के कब्जे से नशे में इस्तेमाल होने वाले प्रतिबंधित 5900 पारवॉरिन स्पॉस कैप्सूल बरामद किए थे.