Dausa News: डीडवाना के पंचमुखी मंदिर में दो साधुओं के बीच हुए झगड़े में एक साधू ने दूसरे साधू की चाकू मारकर हत्या कर दी. यह घटना इतनी भयानक थी कि ग्रामीण भी आक्रोशित हो गए. घटना की सूचना मिलते ही लालसोट सीओ दिलिप और एसएचओ श्रीकृष्ण मीना मौके पर पहुंचे और आरोपी साधू की तलाश में जुट गए. पुलिस ने घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी है और आरोपी साधू को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.
दौसा जिले के लालसोट थाना क्षेत्र के डीडवाना में धनेश्वर तालाब के पास स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में रह रहे साधु परशुराम दास महाराज की चाकू से वार कर हत्या कर दी और आरोपी मौके से फरार हो गया घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण भी आक्रोशित हो गए. सूचना पर लालसोट डिप्टी एसपी दिलीप सिंह और थानाधिकारी श्रीकृष्ण मीणा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे घटना स्थल का मौका मुआयना किया और घटना की लोगों से जानकारी ली.
थाना अधिकारी श्री कृष्ण मीणा ने बताया पिछले काफी समय से दो साधु मंदिर में रहते थे और दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया ऐसे में दूसरे साधु ने परसराम दास महाराज पर चाकू से वार किया जिसके चलते उनकी मौत हो गई तो वहीं आरोपी साधु की सरगर्मी से तलाश की जा रही है पुलिस का दावा है जल्द ही आरोपी साधु को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हालांकि सूत्रों की माने तो पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया वहीं मृतक साधु परसराम दास महाराज का शव लालसोट जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है दोनों साधू में किस बात को लेकर विवाद हुआ पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुटी हुई है फिलहाल मौके पर शांति बनी हुई है.
ये भी पढ़ें
Rajasmand News: राजसमंद में महिला की फर्जी आईडी बनाकर युवक दे रहा था धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार...