trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12679586
Home >>Dausa

Dausa Student Murder Case: होली के रंग में खून, सीसीटीवी के सामने हंसराज को लाइब्रेरी के अंदर उतार दिया मौत के घाट, जानें क्या है पूरा मामला...

Dausa Student Murder Case: "दौसा के रालावास में लाइब्रेरी में मामूली विवाद में छात्र की हत्या! सीसीटीवी फुटेज में 3 आरोपी दिखे, 1 हिरासत में लिया गया. पढ़ें खबर वो भी विस्तार से...

Advertisement
Dausa Student Murder Case: होली के रंग में खून, सीसीटीवी के सामने हंसराज को लाइब्रेरी के अंदर उतार दिया मौत के घाट, जानें क्या है पूरा मामला...
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 13, 2025, 10:50 AM IST
Share

Dausa Student Murder Case: दौसा के रालावास गांव में एक दुखद घटना घटी. लाइब्रेरी में हुए मामूली विवाद के चलते एक छात्र की हत्या हो गई. सीसीटीवी फुटेज में दिखे तीन आरोपियों में से एक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. घटना के बाद ग्रामीणों ने शव को हाईवे पर रखकर मुआवजा और नौकरी की मांग की, लेकिन पुलिस और प्रशासन की समझाइश पर प्रदर्शन खत्म हुआ.

राजस्थान के दौसा जिले के रालावास गांव में एक लाइब्रेरी में छात्र की हत्या की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया. यह हत्या मामूली विवाद के चलते हुई थी. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पूरी घटना का विवरण है. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने छह घंटे तक शव को हाईवे पर रखकर प्रदर्शन किया. देर रात पुलिस के समझाने पर हाईवे को खाली कराया गया.

 

 

गुलाल लगाने के विवाद ने एक दुखद मोड़ ले लिया, जिसमें हंसराज नामक छात्र की जान चली गई. घटना के समय लाइब्रेरी में करीब 15 से 20 छात्र पढ़ाई कर रहे थे, जब अचानक माहौल बदल गया और एक मामूली विवाद ने उग्र रूप ले लिया. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, हंसराज पढ़ाई कर रहा था, तभी पीछे से आए एक अन्य छात्र की कुर्सी उससे टकरा गई. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो लाइब्रेरी के बाहर झगड़े में बदल गई और अंत में हंसराज की मौत हो गई.

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि झगड़े के दौरान कुछ छात्र बीच-बचाव की कोशिश करते हैं, लेकिन तीन छात्र हंसराज के साथ मारपीट करते नजर आते हैं. यह झगड़ा होली के दौरान गुलाल लगाने को लेकर उपजे विवाद की वजह से हुआ. इस विवाद ने इतना उग्र रूप ले लिया कि हंसराज की जान चली गई.

हंसराज की मौत के बाद लालसोट अस्पताल में तनाव फैल गया. कुछ लोगों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया और शव को अस्पताल से छीनकर उसे ले जाने का प्रयास किया. शव को रालावास लाइब्रेरी के बाहर नेशनल हाईवे 11ए पर रखकर प्रदर्शन किया गया. ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की. शाम 5:30 बजे शुरू हुआ हाईवे जाम रात करीब 11:45 बजे पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद समाप्त हुआ. आश्वासन मिलने के बाद शव को लालसोट अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट किया गया.

दौसा पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जो घटना में शामिल था. पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों की तलाश में दबिश दी, जिसमें से एक को हिरासत में लिया गया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है. रालावास की यह लाइब्रेरी सरकारी स्कूल परिसर में एक एनजीओ की ओर से संचालित की जाती है.

 

 

Read More
{}{}