trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12659187
Home >>Dausa

Dausa News: पत्नी को घर में बंद कर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, फिर चला गया ड्यूटी

Dausa News: राजस्थान के दौसा के महवा में पत्नी की हत्या कर उसे घर में ही पेट्रोल डालकर आग लगा दी और  फिर जलदाय विभाग में ड्यूटी पर चला गया. अधजले शव को एंबुलेंस से लेकर शमशान घाट पहुंचा और अंतिम सरकार कर आया. 

Advertisement
Dausa News
Dausa News
Laxmi Avtar Sharma|Updated: Feb 24, 2025, 06:34 PM IST
Share

Dausa News: राजस्थान के दौसा की महवा थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए पत्नी की हत्या के आरोप में भापुर निवासी पति गिर्राज सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया है. 

महवा डिप्टी एसपी मनोहर लाल मीणा ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतका आरोपी पति के अवैध संबंधों में बाधक थी, जिसके चलते गिरिराज सिंह ने पत्नी की हत्या कर उसे घर में ही पेट्रोल डालकर आग लगा दी और किसी को शक नहीं हो. \

इसके चलते मंडावर जलदाय विभाग में ड्यूटी पर चला गया, जब अन्य लोगों ने घटना की सूचना आरोपी पति को दी तो वह वापस घर पहुंचा और बिना पुलिस को सूचना दिए अधजले शव को एंबुलेंस से लेकर शमशान घाट पहुंचा और अंतिम सरकार कर घर आ गया.

वहीं, पूरे मामले को लेकर मृतका के चचेरे भाई ने पुलिस में FIR दर्ज करवाई, जिसमें हत्या का शक जाहिर किया जब पुलिस ने पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की तो चौकाने वाला खुलासा सामने आया. फिलहाल पुलिस आरोपी पति गिर्राज सिंह गुर्जर से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

वहीं, दौसा जिले के लालसोट थाना क्षेत्र में कोथून रोड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से छेड़छाड़ कर नगदी निकालने का हुआ प्रयास लेकिन नकाबपोश बदमाश असफल रहा. 

दरअसल बीती रात्रि को बैंक ऑफ बड़ौदा के हैदराबाद स्थित नियंत्रण कक्ष से दौसा पुलिस को कोथून रोड पर स्थित एटीएम से छेड़छाड़ की सूचना मिली तो तत्काल लालसोट पुलिस मौके पर पहुंची, जहां एटीएम का आगे का हिस्सा खुला हुआ था. वही सीसीटीवी कैमरा का एंगल भी अलग था. पुलिस ने तत्काल चारों तरफ गस्त की लेकिन कोई नहीं मिला.

वहीं, जब एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया तो एक नकाबपोश बदमाश एटीएम से छेड़छाड़ करता हुआ दिखाई दिया. लेकिन पुलिस की सजगता से बदमाश एटीएम से राशि ले जाने में असफल रहा. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी माध्यम से एटीएम से छेड़छाड़ करने वाले बदमाश का पता लगाने का प्रयास कर रही है. घटना के दौरान एटीएम में 13 लाख 26 हजार 900 रुपये की नगदी थी. 

पिछले एक माह में एटीएम लूट की यह कोई पहली घटना नहीं है. कुछ दिन पूर्व जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र से भी बदमाश 15 लाख की नगदी से भरे एटीएम को उखाड़ कर ले गए थे तो वही उसी रात करौली के महावीरजी से भी बदमाशों ने एटीएम लूटने की वारदात को अंजाम दिया था.  

Read More
{}{}