Rajasthan Crime: राजस्थान के दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र के रालावास गांव में लाइब्रेरी में पढ़ने गए छात्रों में हुए आपसी विवाद के बाद झगड़े में 25 साल के छात्र हंसराज मीणा की मौत हो गई.
वहीं, घटना का जब परिजनों को पता लगा तो कोहराम मच गया और मौके पर पहुंचे. परिजन और ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव के साथ धरने पर बैठ गए. घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस और लालसोट डिप्टी एसपी दिलीप मीणा भी मौके पर पहुंचे.
लाइब्रेरी संचालक से घटना की जानकारी ली. साथ ही लाइब्रेरी में लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है. वहीं, डिप्टी एसपी दिलीप मीणा ने बताया कि एक आरोपी चिन्हित कर लिया गया है.
साथ ही इस हत्याकांड में कौन-कौन शामिल है, इसकी जांच की जा रही है. वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार पुलिस की टीम रवाना की गई है, जो अलग-अलग जगह पर दबिश दे रही है. फिलहाल पुलिस मृतक छात्र के परिजनों और ग्रामीणों से समझाइश की कोशिश कर रही है. साथ ही उन्हें कार्रवाई का भरोसा भी दे रही है. मामले को लेकर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.
पढ़िए दौसा की एक और खबर
राज्यपाल हरिभाऊ किशन राव बागडे का दौरा, कलक्ट्रेट में ली अधिकारियों की बैठक
Dausa News:राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशन राव बागडे आज दौसा के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की जिले में क्या स्थिति है इसको लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया.
राज्यपाल राज्यपाल ने शिक्षा को लेकर कहा कि हर वर्ग के बालक बालिकाओं को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिले. साथ ही चिकित्सा और स्वास्थ्य महकमे को कुपोषित बालक-बालिकाओं को पूर्ण पोषण युक्त आहार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. वहीं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और छात्रवृत्ति की राशि का समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए.
ग्रामीण विकास और पंचायत राज से जुड़े अधिकारियों को निर्देश देते कहा कि गांव में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और कोई भी आवास शौचालय रहित नहीं रहे. वहीं, मनरेगा के माध्यम से खेल मैदान की समुचित व्यवस्था हो, राजीविका के माध्यम से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा बनाए जाने वाले उत्पाद को बेचने के लिए बेहतरीन प्लेटफार्म उन्हें मिले, इसका विशेष ध्यान रखें.
वहीं, जिले का हर गांव और ढाणी में नरेगा के माध्यम से सड़क से जुड़े ताकि रास्ते सुगम हो टूटी-फूटी सड़कों की समय पर मरम्मत करें. वहीं, राज्यपाल ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पानी से जुड़ी पेयजल योजनाओं का समय पर काम पूरा कर लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाए.
वहीं, कृषि सहित अन्य विभाग से जुड़े अधिकारियों को भी गवर्नर द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक से पूर्व राज्यपाल का कलेक्ट्रेट पहुंचते ही कलेक्टर देवेंद्र कुमार और एसपी सागर राणा ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. वहीं उन्हें गॉड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
राज्यपाल के प्रोटोकॉल को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त किए गए. चप्पे चप्पे पर पुलिस जाप्ता तैनात कर छावनी में तब्दील कर दिया गया. राज्यपाल के दौरे को लेकर कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने कहा कि उन्होंने बैठक के दौरान जो भी मार्गदर्शन दिए हैं, उनके अनुरूप काम होगा और सभी विभागों को समय पर काम पूरा करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है.