trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12660086
Home >>Dausa

Rajasthan Crime: पत्नी के आशिक ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर पति की हत्या, प्रेमी गाजियाबाद का था रहने वाला

Rajasthan Crime: 10 फरवरी 2025 को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक अज्ञात युवक का शव मिला, जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र कुमार शर्मा निवासी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया. 

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 25, 2025, 01:40 PM IST
Share

Rajasthan Crime: 14 दिन पहले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक युवक का शव मिला था, जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि अवैध संबंधों में बाधा बनने पर बिहार निवासी आशानंद उर्फ पांडे शर्मा की गोली मार दी गई थी. 

यह पूरा मामला बांदीकुई के कोलवा थाना इलाका है. सोमवार को  कोलवा पुलिस ने मामले का खुलासा किया और आरोपी धर्मेंद्र कुमार शर्मा निवासी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया. 

कोलवा पुलिस ने बताया कि  10 फरवरी 2025 को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक अज्ञात युवक का शव मिला. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और जांच में जुट गई. इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मृतक की पहचान आशानंद उर्फ पांडे शर्मा निवासी बिहार के रूप में हुई. 

इसके बाद जांच में पता चला कि अवैध संबंधों में बाधा बन रहे आशानंद की गोली मारकर हत्या की गई थी. फिर शव को  दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर आरोपी धर्मेंद्र कुमार शर्मा निवासी पनपुरा जिला मोजपुर हाल निवासी गाजियाबाद ने फेंक दिया. कहा जा रहा है कि  मृतक की पत्नी से आरोपी के अवैध संबंध हैं. 

वहीं, शव मिलने के बाद पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि बिहार का रहने वाला आशानंद उर्फ पांडे शर्मा जयपुर में विश्वकर्मा इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में मजदूर था. 

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी धर्मेंद्र कुमार शर्मा मृतक के परिवार का सदस्य ही बताया जा रहा हैं. वह गाजियाबाद से गाड़ी में सवार होकर आया और जयपुर से आशानंद शर्मा को कार में बैठाकर एक्सप्रेस वे पर दिल्ली की ओर ले गया. 

यहां उसने आशानंद उर्फ पांडे शर्मा की गोली मारी और उसका मर्डर कर दिया. इसके बाद शव को यहीं फेंककर चला गया. ऐसे में पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र कुमार को गाजियाबाद से पकड़ा और उससे पूछताछ की. हालांकि अभी मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.  

Read More
{}{}