trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12659220
Home >>Dausa

Rajasthan Crime: नाबालिग भतीजी से अधिकारी रोज करता था छेड़छाड़, एक दिन पत्नी ने किया विरोध, तो शख्स ने कर डाला कांड

Rajasthan Crime: दौसा जिले से चौंका देने वाली एक खबर सामने आई है. जहां एक इंजीनियर अपने ही घर में अपने नाबालिग भतीजी से छेड़छाड़ करने के मामले में रोकने पर अपने पत्नी को मारकर चुपचाप श्मशान में अंतिम संस्कार कर दिया.   

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Aman Singh |Updated: Feb 24, 2025, 07:03 PM IST
Share

Rajasthan Crime: राजस्थान के दौसा जिले से चौंका देने वाली एक खबर सामने आई है. जहां एक इंजीनियर अपने ही घर में अपने नाबालिग भतीजी से छेड़छाड़ करता था. इस मामले में जब आरोपी के पत्नी ने रोकने की कोशिश की तो उसने उसे मौत के घाट उतार दिया. ये घटना महवा थाना क्षेत्र की है. 

यह भी पढ़ें- राजस्थान ब्लैकमेलिंग-धर्मांतरण पर राज्यपाल का बयान, बोले- जो डरे वो...

DSP मनोहर लाल मीणा ने मामले की खुलासा करते हुए बताया क‍ि जलदाय व‍िभाग में कार्यरत आरोपी ने ही अपनी पत्‍नी की हत्‍या की है. आरोपी इंजीनियर घर में ही नाबालिग भतीजी से छेड़छाड़ करता था. पत्नी ने जब इसका विरोध क‍िया, तो आरोपी पति ने पत्‍नी को मौत के घाट उतार द‍िया. 

इसके बाद पत्नी के शव को श्‍मशान घाट ले जाकर अंत‍िम संस्कार कर द‍िया. DSP मनोहर लाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया क‍ि आरोपी अपनी भतीजी से छेड़छाड़ करता था और जब इसकी पत्‍नी इस बात का विरोध करती थी, तो दोनों के बीच व‍िवाद होता था. आरोपी ने 15 फरवरी को जब दोबारा अपने भतीजी को छेड़ने पर उसकी पत्नी ने उसका व‍िरोध क‍िया. 

इस दौरान आरोपी ने रॉड से पत्नी के स‍िर पर हमला कर द‍िया. स‍िर पर गंभीर चोट लगने की वजह से पत्नी की मौत हो गई. मृतका के भतीजे ने आरोपी के ख‍िलाफ दानपुर थाना रेनी ज‍िला अलवर में हत्‍या का मामला दर्ज करवाया है. जांच में पता चला कि आरोपी ने घर में क‍िसी को ब‍िना बताए ही एंबुलेंस से शव को श्मशान घाट पर ले जाकर अंत‍िम संस्कार कर द‍िया. 

आरोपी पति ने अपने बच्‍चों को भी इसकी सूचना नहीं दी थी. DSP मनोहर लाल मीणा ने बताया क‍ि आरोपी पत‍ि को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करके र‍िमांड पर लिया जाएगा. इसके साथ कोई और भी शाम‍िल होगा, तो उसके बारे में पूछताछ की जाएगी.

Read More
{}{}