Dausa Accident News: राजस्थान के दौसा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में जयपुर आगरा बाईपास पर भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, तीन लोग घायल हो गए.
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बमुश्किल कड़ी मशक्कत के बाद कार से निकालकर दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया.
मृतकों में टोंक के देवली की जनता कालोनी निवासी मुकुट बिहारी और उनकी पत्नी गुड्डी देवी साथ ही सांगानेर के आबकारी थाना क्षेत्र के सूर्य नगर निवासी राकेश सोनी और पत्नी निधि देवी व कार चालक सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर निवासी नफीस खान की हादसे में मौत हो गई.
वहीं, कार में सवार जयपुर के एनबीसी ब्लॉक के शांति नगर निवासी दीपेश पारवानी घायल हो गए. दीपेश परवानी को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है. साथ ही ट्रेलर के नीचे काम कर रहे दो मजदूर भी घायल हुए, जिन्हें भी उपचार के लिए दौसा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
दौसा डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि कार सवार सभी लोग प्रयागराज कुंभ से स्नान कर वापस लौट रहे थे. उस दौरान दौसा कोतवाली थाना क्षेत्र में जयपुर आगरा बाईपास पर खड़े एक ट्रेलर में पीछे में कार ने टक्कर मारी. कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि हादसे के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार लोग कार में फंस गए.
वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को कार से निकाला और अस्पताल पहुंचाया. सड़क किनारे खराब खड़े ट्रेलर में दो मजदूर काम कर रहे थे, जिसके चलते वह भी हादसे का शिकार हो गए.
फिलहाल सभी मृतकों के शव दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. साथ ही हादसे की उनके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवा कर शव उनके सुपुर्द किए जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः
राजस्थान में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के तहत 305 नगर निकायों में होगा मतदान
बीजेपी ने जारी की 40 नए जिला अध्यक्ष की लिस्ट, ये बन सकते हैं प्रदेश अध्यक्ष
अंग्रेजी स्कूलों को हिंदी मीडियम में कन्वर्ट करने का प्रस्ताव पत्र वायरल