trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12161545
Home >>Dausa

Rajasthan Paper Leak Case : जयपुर से पहुंची SOG की टीम दौसा, रिंकू शर्मा के आवास पर सर्च ऑपरेशन, पत्नी की भूमिका की भी जांच

Rajasthan Paper Leak Case : प्रदेश में पेपर लीक प्रकरण और प्रतियोगिता परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट बिठाने के मामलों को लेकर राजस्थान SOG का एक्शन लगातार जारी है.जयपुर एसओजी की टीम ASP नरेंद्र मीणा के नेतृत्व में आज फिर दौसा पहुंची.

Advertisement
Rajasthan Paper Leak Case : जयपुर से पहुंची SOG की टीम दौसा, रिंकू शर्मा के आवास पर सर्च ऑपरेशन, पत्नी की भूमिका की भी जांच
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 18, 2024, 12:05 PM IST
Share

Rajasthan Paper Leak Case : प्रदेश में पेपर लीक प्रकरण और प्रतियोगिता परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट बिठाने के मामलों को लेकर राजस्थान SOG का एक्शन लगातार जारी है.

जयपुर एसओजी की टीम ASP नरेंद्र मीणा के नेतृत्व में आज फिर दौसा पहुंची जहां दौसा में रिंकू शर्मा के आवास पर तलाशी ली गई तो वहीं महवा के टिकरी जाफरान गांव भी एसओजी की टीम पहुंची.

वहां स्वरूप मीणा के घर पर SOG ने दबिश दी एसओजी के एएसपी नरेंद्र मीणा ने बताया एडीजी वीके सिंह के निर्देश पर पेपर लीक प्रकरण से जुड़े मामलों की जांच जल्द से जल्द पूरी हो और सभी आरोपी एसओजी की गिरफ्त में हो. इसे लेकर लगातार कार्यवाही की जा रही है.

आज एक और जहां रिंकू शर्मा के आवास की तलाशी ली गई तो वहीं स्वरूप मीणा के घर भी पहुंचे दौसा जिले में और भी कई अन्य पेपर लीक प्रकरण से जुड़े संदिग्ध आरोपी एसओजी ने चिन्हित किए हैं, जिनकी SOG तलाश कर रही है. हालांकि फिलहाल एसओजी उनके नाम का खुलासा नहीं कर रही है पेपर लीक से जुड़े प्रकरण के मामले में एसओजी रिंकू शर्मा की पत्नी की भूमिका की भी जांच कर रही है तो वहीं पूर्व में रिंकू शर्मा के भाई जो सरकारी स्कूल में लाइब्रेरियन है दीनदयाल उनकी नौकरी के दस्तावेज पूर्व में दौसा जिला शिक्षा अधिकारी विभाग से लिए थे जिनकी SOG जांच कर रही है.

बताया जा रहा है इन सभी के तार पूर्व में एसओजी द्वारा गिरफ्तार किए गए महवा निवासी हर्षवर्धन पटवारी से जुड़े हुए हैं फिलहाल हर्षवर्धन पटवारी से SOG पेपर लीक प्रकरण और डमी कैंडिडेट बिठाने के मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Read More
{}{}