Rajasthan News: कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा फिर से सक्रिय भूमिका में दिखाई देने लगे हैं. आज दौसा पहुंचने पर किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मेरा सरकार से वैसे तो कोई मनमुटाव नहीं था, लेकिन लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के चलते मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश और भरोसे पर फिर से कृषि मंत्री के पद का काम शुरू कर दिया है. किरोड़ी ने कहा कि केंद्र नेतृत्व ने उन्हें कहा है कि वह कोई रास्ता निकालेंगे.
वहीं, किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि कृषि विभाग उद्यानिकी विभाग और ग्रामीण विकास विभाग को लेकर प्रदेश में काम शुरू कर दिया है और इसका असर आने वाले समय में दिखाई भी देगा. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि कृषि विभाग की केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर प्रदेश के कई जिलों में तो खूब काम हुए हैं, लेकिन दौसा सहित कई जिले ऐसे हैं, जहां पर काम नहीं हुए.
वहीं, किरोड़ी ने कहा कि अब धमाके देखने को मिलेंगे. काम में जिसने भी लापरवाही की है या गड़बड़ी की है उनकी जांच करेंगे और सख्त कार्रवाई करेंगे. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की कृषि और उद्यानिकी विभाग में ढेरों योजनाएं हैं और योजनाओं का लोगों को लाभ मिले इस पर पूरा फोकस शुरू कर दिया है.
दरअसल, कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा लंबे अरसे बाद दौसा कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर देवेंद्र कुमार और एसपी सागर राणा से मुलाकात की. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि लवाण के डुग़रावता में पूर्वी राजस्थान का बड़ा पावर ग्रिड बन रहा है और उससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, लेकिन पावर ग्रिड को लेकर किसानों के और स्थानीय लोगों के कुछ इशू हैं उनको लेकर ही कलेक्टर और कंपनी के प्रतिनिधियों से चर्चा कर उनका हल करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा जिला परिषद में आयोजित राजस्थान दिवस महोत्सव के तहत चल रहे कार्यक्रम में भी पहुंचे. साथ ही जिला अस्पताल पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.
रिपोर्टर- लक्ष्मी अवतार शर्मा
ये भी पढ़ें- शराब ठेके पर बतौर सेल्समैन आया युवक, 5 वें दिन कर दिया ऐसा कांड, देख सहमे लोग
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!