Deeg-Kumer News- डीग में यातायात नियमों के पालन के लिए हेलमेट वितरण के दौरान पुलिस और एक युवक में मारपीट की घटना सामने आई. इस घटना में, जब पुलिस अधिकारी और एक युवक के बीच विवाद हुआ, तो वह इतना बढ़ा कि दोनों ने एक- दूसरे पर लात घूंसे बरसाने शुरू कर दिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हो रहा है. यह घटना डीग सिटी के पोल गेट के निकट घटित हुई थी . जिसमें यातायात नियमों को तहत लोगों को हेलमेट वितरण किए जा रहे थे.
#Deeg में वाहन चालकों को हेलमेट वितरण करते समय चले लात घूंसे
इसी दौरान एक पुलिसकर्मी और युवक में हुई झड़प, झड़प के दौरान दोनों ने एक दूसरे पर बरसाए लात घूंसे, ASP और DSP ने कराया बीच बचाव, युवक को DSP ले गए अपने साथ, यातायात नियमों के पालन कराने हेतु पुलिस और भामाशाह के सहयोग से…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) January 12, 2024
कार्यक्रम के अनुसार यातायात नियमों के पालन के लिए जैसे ही पुलिसकर्मियों ने एक युवक को हेलमेट पहनने के लिए समझाया था, वह युवक उनपर भड़क गया. और हेलमेट पहनने के लिए राजी नहीं हुआ और पुलिस कर्मियों से बहस करने लगा. इससे विवाद बढ़गया. विवाद के दौरान, दोनों की आपस में झड़प होने लगी, जिसमें एक दूसरे पर उन्होंने जमकर लात घूंसे बरसाए.
पुलिसकर्मियों के साथ सरेआम हुई इस मारपीट की सूचना पर पुलिस महकमे आलाकमान ने तुरंत संज्ञान लिया. इस घटना के बाद, एडिशनल एसपी गुमनाराम और सीओ आशीष प्रजापत ने इस मामले में बीच-बचाव करने की कार्रवाई भी की. युवक को डीएसपी आशीष प्रजापत अपने साथ ले गए, जबकि एडिशनल एसपी गुमनाराम ने मामले की जानकारी लेने के बाद उस पर कार्रवाई की.
बता दें कि डीग सिटी पोल गेट के निकट लोगों को जागरूक करने के लिए हैलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था, जिसका उद्देश्य यातायात नियमों का पालन करने के महत्व को बताना था.