trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12056956
Home >>भरतपुर

Deeg- पुलिस के हेलमेंट पहनाते ही युवक ने खोया आपा, जमकर चले लात घूंसे; वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Deeg-Kumer News- डीग में यातायात नियमों के पालन के लिए हेलमेट वितरण के दौरान पुलिस और एक युवक में मारपीट की घटना सामने आई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हो रहा है. यह घटना डीग सिटी के पोल गेट के निकट  घटित हुई थी . 

Advertisement
Deeg video Viral
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 13, 2024, 08:26 PM IST
Share

Deeg-Kumer News- डीग में यातायात नियमों के पालन के लिए हेलमेट वितरण के दौरान पुलिस और एक युवक में मारपीट की घटना सामने आई. इस घटना में, जब पुलिस अधिकारी और एक युवक के बीच विवाद हुआ, तो वह इतना बढ़ा कि दोनों ने एक- दूसरे पर लात घूंसे बरसाने शुरू कर दिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हो रहा है. यह घटना डीग सिटी के पोल गेट के निकट  घटित हुई थी . जिसमें यातायात नियमों को तहत लोगों को  हेलमेट वितरण किए जा रहे थे. 

 

कार्यक्रम के अनुसार यातायात नियमों के पालन के लिए जैसे ही पुलिसकर्मियों ने एक युवक को हेलमेट पहनने के लिए समझाया था, वह युवक उनपर भड़क गया. और हेलमेट पहनने के लिए राजी नहीं हुआ और पुलिस कर्मियों से बहस करने लगा.  इससे विवाद बढ़गया. विवाद के दौरान, दोनों की आपस में झड़प होने लगी, जिसमें एक दूसरे पर उन्होंने जमकर लात घूंसे  बरसाए.

पुलिसकर्मियों के साथ सरेआम हुई इस मारपीट की सूचना पर पुलिस महकमे आलाकमान ने  तुरंत संज्ञान लिया. इस घटना के बाद, एडिशनल एसपी गुमनाराम और सीओ आशीष प्रजापत ने इस मामले में बीच-बचाव करने की कार्रवाई भी की.  युवक को डीएसपी आशीष प्रजापत  अपने साथ ले गए, जबकि एडिशनल एसपी गुमनाराम ने मामले की जानकारी लेने के बाद उस पर कार्रवाई की.

बता दें कि  डीग सिटी पोल गेट के निकट लोगों को जागरूक करने के लिए हैलमेट वितरण  कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था, जिसका उद्देश्य यातायात नियमों का पालन करने के महत्व को बताना था.

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"2056835","source":"Bureau","author":"","title":"Deeg News: हेलमेट वितरण करते समय चले लात-घूंसे, पुलिसकर्मी और युवक में हुई झड़प ","timestamp":"2024-01-12 17:58:59","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Deeg News: राजस्थान के डीग में वाहन चालकों को हेलमेट वितरण करते समय चले लात घूंसे, यातायात नियमों के पालन करने हेतु पुलिस और भामाशाह के सहयोग से वितरित किए जा रहे थे हेलमेट, तभी इस दौरान एक पुलिसकर्मी और युवक के बीच हो गई झड़प, देखते - देखते चलने लगे लात घूंसे, देखें वीडियो

\n","playTime":"PT43S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_RAJASTHAN/LADAIDEEG.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/video/deeg-news-clash-between-policeman-and-youth-while-distributing-helmets-to-drivers/2056835","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2024/01/12/2577383-helmet-video.jpg?itok=QPD4aS34","section_url":""}
{}