Dholpur Accident News: राजस्थान के धौलपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. कलेक्टर निवास के सामने एक कार के पलटने से सात लोग घायल हो गए. घायलों में चार महिलाएं शामिल हैं.
घायल युवक भारत सिंह ने बताया कि वे सभी मध्य प्रदेश के जोरा के रहने वाले हैं. वृंदावन के दर्शन करके वापस लौट रहे थे. हाईवे पर एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश में कार असंतुलित होकर पलट गई.
हादसे में भावना (मुनेश की पत्नी), अखलेश (रामदयाल के पुत्र), प्रेमलता (अखलेश की पत्नी), कोमेश (भरत की पत्नी) और पूनम (भारत की पत्नी) घायल हो गए. घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर जाम लग गया.
निहालगंज थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत और यातायात पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जाम हटवाया. सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, वहां उनका इलाज जारी है.
धौलपुर की एक और खबर
Dholpur Accident News: धौलपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में चंबल पुल के पास चलती ट्रेन से एक युवक गिर गया. युवक के गिर जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इस दौरान ट्रेन में मौजूद युवक के साथियों ने धौलपुर स्टेशन पर उतरकर पुलिस को सूचना दी. जिस सूचना पर पुलिस ने मौके से शव को उठाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
घटना को लेकर मृतक युवक के साथी कासगंज उत्तर प्रदेश निवासी सुरेंद्र और सनी ने बताया कि वह लोग तिरुपति से ट्रेन से आ रहे थे. इस दौरान युवक जीतू (35) पुत्र ओरन सिंह निवासी भिंड मध्य प्रदेश ट्रेन के गेट पर बैठा था.
उन्होंने बताया कि तीनों लोग तिरुपति में हलवाई का काम कर वापस अहमदाबाद में काम करने के लिए जा रहे थे. चंबल नदी के पुल के पास अचानक जीतू का संतुलन बिगड़ गया और वह चलती ट्रेन से नीचे जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के बाद मृतक के दोनों साथी धौलपुर रेलवे स्टेशन पर उतर गए, जहां उन्होंने पुलिस को सूचना दी सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली और सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी है, जिनके आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.