trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12668975
Home >>Dholpur

Dholpur News: नाबालिग युवक पर गिरा हाईटेंशन तार, मौके पर हुई मौत, ग्रामीणों और परिजनों ने बिजली विभाग पर...

Dholpur News: धौलपुर जिले के बिपरपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां खेत में पानी दे रहे 17 वर्षीय सचिन नामक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन तब तक सचिन की मौत हो चुकी थी.  

Advertisement
Dholpur News
Dholpur News
Bhanu Sharma|Updated: Mar 04, 2025, 04:39 PM IST
Share

Dholpur News: राजस्थान में धौलपुर जिले के बिपरपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां खेत में पानी दे रहे 17 वर्षीय सचिन नामक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि हाईटेंशन लाइन का एक तार अचानक टूटकर सचिन पर गिर गया. जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया. 

यह भी पढ़ें- छात्रों के डिनर करने के दौरान हॉस्टल में पहुंचे नागराज, सभी ने अपनी सीट छोड़...

परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन तब तक सचिन की मौत हो चुकी थी. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग को खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट करने की मांग की थी, लेकिन अधिकारियों ने केवल आश्वासन दिया और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. 

आखिरकार लापरवाही के चलते एक मासूम युवक की जान चली गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों और परिजनों ने बिजली विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों.

पढ़ें एक और बड़ी खबर

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड शाहपुरा द्वारा लाईनमैन दिवस 2025 का आयोजन किया गया. आयोजन सहायक अभियंता शिवराज भानावत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इस दौरान कनिष्ठ अभियंता पंकज गुप्ता, मुन्ना लाल, सहायक अभियंता (एसटी) मनीष राठौड़ एवं समस्त लाईनमैन एवं कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा.

इस दौरान सहायक अभियंता शिवराज भानावत द्वारा समस्त लाईनमैन्स को उपखण्ड की बकाया राजस्व वसूली का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए गए. सतर्कता एवं सुरक्षा के साथ विद्युत लाईन संबंधी कार्य करने हेतु निर्देश दिए गए. 

लाईनमैन्स को सुरक्षा उपकरणों के उपयोग एवं विद्युत संबंधी कार्य करने से पहले की सुरक्षा व्यवस्था किस प्रकार से की जाती है. इस बारे में जानकारी दी गई, जिससे लाईनमैन को अपनी जान का खतरा न हो एवं उनका परिवार भी भविष्य में सुखी एवं सुरक्षित रह सके. 

इस उपलक्ष पर लाईनमैन्स के उत्कृष्ठ कार्य हेतु शाहपुरा उपखण्ड के लाईनमैन भूपेंद्र सिंह चौहान, रामजस गाडरी, बीरम मीणा, गनदीम धवन एवं मुकेश धाभाई की प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. लाईनमैन्स के मनोरंजन हेतु कई प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गई.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}