Rajasthan News: जिले में जमीन हड़पने की एक बड़ी साजिश को तहसीलदार ने समय रहते नाकाम कर दिया. तीन लोग मृतक के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाकर 9 बीघा जमीन की रजिस्ट्री कराने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन रजिस्ट्रार ऑफिस में मौजूद तहसीलदार अलका श्रीवास्तव को मामले में शक हुआ. दस्तावेजों की जांच करने पर जब फर्जीवाड़े का पता चला, तो उन्होंने तत्काल पुलिस को बुलाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करवा दिया.
फर्जी दस्तावेजों के जरिए हो रही थी धोखाधड़ी
तहसीलदार अलका श्रीवास्तव को सूचना मिली थी कि कुछ लोग रूंध गांव के मृतक सोहनलाल की जमीन को हड़पने की साजिश कर रहे हैं. वे सोहनलाल के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाकर उसकी 9 बीघा जमीन बेचने की फिराक में थे. इस जानकारी के बाद तहसीलदार ने रजिस्ट्रार ऑफिस में होने वाली सभी रजिस्ट्रियों पर नजर रखना शुरू कर दिया.
शनिवार को रजिस्ट्रार ऑफिस में एक व्यक्ति मृतक के नाम पर फर्जी आधार कार्ड लेकर पहुंचा. उसके साथ खेत खरीदने के लिए दो और लोग मौजूद थे. दस्तावेजों की जांच के दौरान तहसीलदार को मामला संदिग्ध लगा. जब आधार कार्ड को गहराई से चेक किया गया, तो उसमें कई खामियां पाई गईं, जिससे फर्जीवाड़ा उजागर हो गया.
आरोपियों को पुलिस के हवाले किया गया
तहसीलदार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और उन्हें थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी. तहसीलदार अलका श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
यह मामला जमीन से जुड़े फर्जीवाड़े के बड़े नेटवर्क की ओर संकेत करता है, जिस पर प्रशासन अब पैनी नजर बनाए हुए है. अधिकारियों ने नागरिकों से भी अपील की है कि किसी भी प्रकार की संपत्ति खरीदने या बेचने से पहले दस्तावेजों की ठीक से जांच करें, ताकि इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार होने से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें- Dholpur News: सागरपाड़ा चेक पोस्ट पर पुलिस पर हमला, बजरी माफियाओं ने किया पथराव
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!