Dholpur News: सरमथुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी रविशंकर कहार ने शराब के नशे में अपनी पत्नी रामकली के साथ लगातार तीन दिन तक मारपीट करता रहा. पीड़िता रामकली के अनुसार 3 मार्च की रात करीब 12-1 बजे उसका पति नशे में घर आया.
नशे डूबे पति ने लात-घूंसों और डंडे से पत्नी की मारपीट की. इतना ही नहीं गर्म तवा लेकर उसके शरीर पर रख दिया. अगले दिन 4 मार्च को भी रात में इसी तरह की मारपीट की. 5 मार्च को दोपहर 11 बजे फिर नशे में आकर रविशंकर ने पत्नी को कमरे में बंद कर मारपीट की.
इससे पीड़िता के शरीर पर कई जगह चोटें आईं. पीड़िता ने बताया कि उसका पति रोजाना उसके साथ मारपीट करता है और परेशान करता है।पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया. आरोपी पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है. उस पर घरेलू हिंसा और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि इस तरह के अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी है.
राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने युवक के अपहरण और मारपीट के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मानवीय इनपुटों के आधार पर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने युवक का अपहरण कर उसे खेतों में ले जाकर बेरहमी से मारपीट की थी. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में कानून-व्यवस्था को लेकर विश्वास बढ़ा है और अपराधियों में भय व्याप्त हुआ है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!