trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12453146
Home >>Dholpur

Dholpur News: मनिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराज्यीय छैमार गैंग की चार महिला चोरों को किया गिरफ्तार

Dholpur News: धौलपुर जिला की मनियां थाना क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने छैमार गैंग के आठ लोगों को गिरफ्तार किया था. गैंग के सदस्यों से की गई पूछताछ में वारदात में महिलाओं के शामिल होने की बात सामने आई थी. 

Advertisement
Dholpur News: मनिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराज्यीय छैमार गैंग की चार महिला चोरों को किया गिरफ्तार
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Sep 30, 2024, 04:17 PM IST
Share

Dholpur News: धौलपुर जिला की मनियां थाना क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने छैमार गैंग के आठ लोगों को गिरफ्तार किया था. गैंग के सदस्यों से की गई पूछताछ में वारदात में महिलाओं के शामिल होने की बात सामने आई थी. जिसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंग की चार महिला सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

छैमार गैंग के 8 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 
इस पूरे मामले पर मनियां थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में हो रही चोरियों का खुलासा करते हुए पिछले दिनों पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से छैमार गैंग के आठ लोगों को गिरफ्तार किया था. उन्होंने पूछताछ में एक दर्जन चोरियों की वारदात कबूल की थी. पुलिस रिमांड पर लिए गए गैंग के सदस्यों ने वारदात के दौरान महिला सदस्यों के होने की भी बात कबूल की थी. जिस पर पुलिस ने दबिश देकर चार महिला सदस्यों को भी गिरफ्तार किया हैं

आरोपियों से पुलिस कर रही है पूछताछ 
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने महिला चोर सहरीन पत्नी, रिजना फकीर निवासी बरेली उत्तर प्रदेश, तमन्ना, पत्नी सहवाज निवासी बरेली उत्तर प्रदेश, अरफा, पत्नी सानू निवासी बरेली उत्तर प्रदेश और शबाना, पत्नी मुस्ताक को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो हिरासत में लिए गए आरोपियों से अभी पुलिस पूछताछ कर रही है. 

ये भी पढ़ेंः जोधपुर में हैवानियत की हदें हुईं पार, भांजी के पास आई 55 साल की महिला के साथ गैंगरेप

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}