trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12655584
Home >>Dholpur

Dholpur News: संकेतकों की कमी और लावारिस पशु बन रहे यात्रियों के लिए जोखिम, हो रहे हादसे पर हादसे

Dholpur News: NH-11B बना मौत का ट्रैप! करौली लौट रहे परिवार की कार बाड़ी रोड बाईपास पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हाईवे पर संकेतकों की कमी और लावारिस पशुओं के कारण हादसे बढ़ रहे हैं, लेकिन NHAI बेखबर! जानलेवा स्पॉट्स पर कोई सुधार नहीं, यात्रियों की सुरक्षा पर मंडरा रहा खतरा.

Advertisement
Dholpur News
Dholpur News
Bhanu Sharma|Updated: Feb 21, 2025, 05:56 PM IST
Share

Rajasthan News: करौली से आगरा लौट रहे एक परिवार की कार बाड़ी रोड बाईपास तिराहे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. तेज रफ्तार में चल रही कार डिवाइडर से टकराने के बाद करीब 20 मीटर तक घिसटती रही. हादसे में पति-पत्नी और बेटा बाल-बाल बच गए, हालांकि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

स्थानीय लोगों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर कार सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. कार चालक के अनुसार, डिवाइडर पर किसी भी तरह का संकेतक या रिफ्लेक्टर नहीं लगा था, जिससे वह समय पर उसे देख नहीं सका.

हादसों की अनदेखी, NH-11B पर जान जोखिम में
यह पहला मामला नहीं है. NH-11B पर डिवाइडर से टकराकर होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन NHAI (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा. आए दिन वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के बावजूद संकेतक, रिफ्लेक्टर और उचित रोशनी जैसी सुविधाओं की कमी बनी हुई है.

लावारिस पशु और गलत मोड़ भी हादसों के जिम्मेदार
हाइवे पर लावारिस पशुओं की भरमार और संकेतकों के अभाव में दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. कई जगहों पर वाहन चालक गलत दिशा में मोड़ लेते हैं, जिससे टक्कर की संभावना बढ़ जाती है. इसके अलावा, प्रमुख चौराहों और तिराहों पर भी पर्याप्त सुरक्षा संकेतकों की कमी है, जो हादसों का मुख्य कारण बन रही है.

NHAI की अनदेखी से लोग परेशान
स्थानीय लोग और वाहन चालक बार-बार इस मुद्दे को उठाने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकलने से नाराज हैं. हाईवे पर जानलेवा स्पॉट्स को सुधारने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन प्रशासन की अनदेखी हादसों को बढ़ावा दे रही है. अगर जल्द ही उचित उपाय नहीं किए गए, तो NH-11B पर हादसों का यह सिलसिला थमने का नाम नहीं लेगा.

ये भी पढ़ें- Dholpur News: नंबर बदलकर POS मशीन में खेल कर के 2707 क्विंटल गेहूं की हेराफेरी

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}