trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12493058
Home >>Dholpur

Dholpur News: ट्रैक्टर-ट्राली को ले उड़े चोर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Dholpur News: बाड़ी शहर की मास्टर कॉलोनी में घर की आगे खड़े एक ट्रैक्टर और ट्राली को चोरों द्वारा उड़ाकर ले जाने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी पीड़ित को सुबह हुई.  

Advertisement
Dholpur News: ट्रैक्टर-ट्राली को ले उड़े चोर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Oct 29, 2024, 10:36 AM IST
Share

Dholpur News: बाड़ी शहर की मास्टर कॉलोनी में घर की आगे खड़े एक ट्रैक्टर और ट्राली को चोरों द्वारा उड़ाकर ले जाने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी पीड़ित को सुबह हुई जब वह नींद से जागा. जब उसे अपने घर के बाहर रखे ट्रैक्टर को गायब पाया तो इधर-उधर काफी खोजा.

बाद में ट्रैक्टर-ट्राली कहीं पर नहीं मिलने पर आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें एक चोर ट्रैक्टर-ट्राली को चुराकर लेकर जाते हुए देखा गया है. घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

शहर की मास्टर कॉलोनी पटवार घर निवासी पीड़ित हमीद पुत्र कैलेंडर मुसलमान ने बताया कि वह ट्रैक्टर-ट्राली चलाकर सामान इधर-उधर पहुचाकर किराए से अपने और परिवार की गुजर बसर करता है. जब खेती का काम आता है तो खेती का काम कर लेता है. उसने कुछ समय पहले ही यह ट्रैक्टर और ट्रॉली यूपी के रहने वाले किसी व्यक्ति से खरीदे थे. उसका मेसे ट्रैक्टर है जिसका नंबर यूपी 80 एएस 4957 है.

रविवार की रात 8 बजे से 9 बजे के बीच जब वह काम से लौटा तो उसने ट्रैक्टर-ट्राली को अपने घर के बाहर साइड में खड़ा कर दिया. जहां वह रोज खड़ा करता है. उसके आसपास कोई घर नहीं है. उसका घर कॉलोनी से आगे एकांत में बनाएं जहां अभी आबादी नहीं हुई है.

आज सुबह जब वह जागा तो ट्रैक्टर मौके पर दिखाई नहीं दिया. इस पर उसने काफी तलाश की लेकिन ट्रैक्टर नहीं मिला. बाद में पास में लगे चिल्लर के ऑफिस में जाकर उसने सीसीटीवी फुटेज निकलवाये हैं, जिनमें रात 3 बजे के करीब एक चोर ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर जाते दिखा है. घटना की जानकारी पीड़ित हमीद पुत्र कैलेंडर मुसलमान ने कोतवाली थाने में दी है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

Read More
{}{}