Dholpur News: कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला में महिला थाने में दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कराया हैं. थाने में दर्ज कराए गए मामले में महिला ने आरोपी पर उसके साथ छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत की हैं, जिस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.
पीड़ित महिला द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि रात के वक्त महिला अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थी, जबकि उसका पति घर से बाहर दिल्ली में मजदूरी करने गया हुआ था. इसी दौरान गांव का ही रहने वाला एक युवक महिला के घर में घुस गया.
उसने सोती हुई महिला के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके छेड़छाड़ शुरू कर दी. इसी दौरान महिला ने मुंह से कपड़ा निकाल कर शोर मचाना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर महिला के परिजन मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पीड़ित महिला द्वारा दी गई शिकायत पर महिला थाने में दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है, जिस मामले की जांच महिला थाना प्रभारी को दी गई हैं.