Bhai Dooj: सरमथुरा कस्बा सहित ग्रामीण इलाकों में गुरुवार को बहन-भाई के अटूट प्रेम का प्रतीक भैया दूज का पर्व हर्षोल्लास के साथ परंपरागत तरीके से मनाया गया. बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक कर उनकी लंबी आयु की कामना की.
वहीं भाइयों ने भी बहनों को उपहार भेंट कर उनके प्रति अपने प्रेम को दर्शाया. सुबह ही घरों में भाई दूज पर्व की धूम शुरू हो गई थी. इस दौरान बाजारो में भीड़ रही. बहनों ने अपने भाइयों के लिए मिठाई, गोला आदि की खरीदारी की.
भाइयों ने अपनी बहनों की पसंद के उपहार खरीदे. बहनों ने अपने भाइयों को रोली, चावल से तिलक किया, आरती उतारी और मिठाई खिलाई. साथ ही भाइयों की सुख, समृद्धि और लंबी उम्र की कामना की. भाइयों ने बहनों को आकर्षक उपहार प्रदान किए तथा रक्षा का संकल्प लिया. महिलाओं ने घरों में भाई दूज की कहानी सुनकर भाई दूज मनाई.
वहीं दूसरी तरफ धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र स्थित अब्दुलपुर गांव में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. युवक होली खेलकर तालाब में नहाने के लिए जा रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने से युवक तालाब में गिर गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से तालाब से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक मौसम (18) पुत्र महेश कुमार निवासी अब्दुलपुर अपने साथियों के साथ होली खेलने गया था. होली खेलने के बाद मंदिर के दर्शन करते हुए युवक तालाब पर नहाने के लिए चला गया.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!