Dholpur News: धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र स्थित अब्दुलपुर गांव में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. युवक होली खेलकर तालाब में नहाने के लिए जा रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने से युवक तालाब में गिर गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से तालाब से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक मौसम (18) पुत्र महेश कुमार निवासी अब्दुलपुर अपने साथियों के साथ होली खेलने गया था. होली खेलने के बाद मंदिर के दर्शन करते हुए युवक तालाब पर नहाने के लिए चला गया. जहां अचानक पैर फिसल जाने से वह गहरी पानी में डूब गया. युवक के पानी में डूबते ही उसके साथ मौजूद दूसरे दोस्तों ने शोर मचा दिया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक को तालाब से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अस्पताल की मोर्चरी पर पहुंचे परिजनों द्वारा रिपोर्ट दिए जाने के बाद कंचनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
ये भी पढ़ें