trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12678812
Home >>Dholpur

Rajasthan Accident: बस चलाते-चलाते सो गया ड्राइवर! आंख खुली तो हो चुका था ये कांड, नजारा देख माथा पकड़ लिए लोग

Rajasthan Accident: धौलपुर जिले में करौली नेशनल हाईवे 11 बी पर एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलट जाने से उसमें सवार एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में 20 यात्री घायल हो गए.   

Advertisement
Rajasthan Accident
Rajasthan Accident
Bhanu Sharma|Updated: Mar 12, 2025, 05:16 PM IST
Share

Rajasthan Accident: राजस्थान के धौलपुर जिले में करौली नेशनल हाईवे 11 बी पर एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलट जाने से उसमें सवार एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं हादसे में 20 यात्री घायल हो गए. हादसे की सूचना पर मौके पर बाड़ी सदर निहालगंज कोतवाली व सदर थाना पुलिस तुरंत पहुंची. 

यह भी पढ़ें- 60 साल की उम्र में महिला ने चुना ये खौफनाक रास्ता, पल भर में कर डाला कांड

हादसे में सभी घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां से सभी को ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया, जिनमें से चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.

यूपी से आ रही थी बस

हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजय सिंह ने बताया कि बस उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के नगला बीधौरा गांव से मेहंदीपुर बालाजी जा रही थी. इसी दौरान बीजोली के पास बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई. जिसने संतुलन खो दिया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई. 

हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. राहगीरों द्वारा हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव और राहत कार्य चलाते हुए घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने एक यात्री को मृत घोषित करते हुए उसके शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

वहीं 20 घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि घायलों में से चार को इलाज के लिए रेफर किया गया है. वहीं हादसे में मृतक सत्यदेव सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

ये लोग हुए घायल

सड़क हादसे में बस सवार वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र, राकेश कुमार, केस कुमारी, संगीता देवी, शिव प्रताप सिंह, मुकेश, गोविंद, सीपू, शोभा सिंह, संतोष, सोनदेवी, कीर्ति देवी, सुमित्रा देवी, सुनैना, सरला देवी, हेमलता, बलवीर सिंह, अमित कुमार और कार्तिक घायल हुए हैं. सभी घायल उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के रहने वाले हैं, जिनके परिजनों को सूचना दे दी गई है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}