">
Bhupendra Singh Murder Case: राजस्थान के धौलपुर में युवा कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह राजपूत की हत्या ने राज्य में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा दिए हैं. बुधवार को पंचायत समिति के गेट के बाहर अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला किया और पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी. घटना के बाद कांग्रेस पार्टी में आक्रोश फैल गया है और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा सहित कई नेताओं ने सरकार की आलोचना करते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश तेज कर दी है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान की कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की है और धौलपुर में हुई हत्या के मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है.
अशोक गहलोत ने धौलपुर में हुई भूपेंद्र सिंह राजपूत की हत्या पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "हमारे कांग्रेस परिवार के साथी, युवा नेता भूपेंद्र सिंह राजपूत पर हमला किया गया और उनकी नृशंस हत्या कर दी गई." उन्होंने राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की और पुलिस से दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.
हमारे कांग्रेस परिवार के साथी, युवा नेता श्री भूपेंद्र सिंह राजपूत पर हमला किया गया और उनकी नृशंस हत्या कर दी गई।
पूरे प्रदेश में मारपीट गुंडागर्दी और हत्या अब आम बात हो चुकी है और प्रदेशवासी रोजाना बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था को लेकर असंतुष्ट हैं। पुलिस को दोषियों को जल्द… https://t.co/ovSg4OCPHd
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 12, 2025
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने धौलपुर में हुई भूपेंद्र सिंह राजपूत की हत्या पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "राजस्थान युवा कांग्रेस के साथी भूपेंद्र सिंह राजपूत की निर्मम हत्या अत्यंत दुःखद है और इस हमले की मैं घोर निंदा करता हूं." उन्होंने सरकार से दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोरतम कार्रवाई की मांग की है.
राजस्थान युवा कांग्रेस के साथी भूपेंद्र सिंह राजपूत की निर्मम हत्या अत्यंत दुःखद है और इस हमले की मैं घोर निंदा करता हूं।
इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं।
मैं सरकार से मांग करता हूं कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोरतम कार्रवाई की जाए।@UdayBhanuIYC…
— Sachin Pilot (@SachinPilot) March 12, 2025
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने धौलपुर में हुई भूपेंद्र सिंह राजपूत की हत्या पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "राजस्थान प्रदेश यूथ कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह राजपूत की दिनदहाड़े हत्या राजस्थान सरकार के अधीन कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति का एक जीता जागता उदाहरण है." उन्होंने आगे कहा, "भूपेंद्र के लिए न्याय का संघर्ष कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता करेगा."
इस घटना के बाद राजस्थान की राजनीति में हलचल मच गई है और सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने का मौका नहीं छोड़ा और कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सवाल उठाए हैं. सरकार की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है, जिसमें कहा गया है कि अपराधियों में भय बढ़ा है और अपराध की स्थिति में सुधार हुआ है.