Rajasthan Crime: राजस्थान के धौलपुर जिले में गरबा पुरा गांव में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि झगड़े के दौरान एक पक्ष की ओर से फायरिंग कर दी गई. इसी दौरान गोली पास ही खड़े एक 15 वर्षीय बालक कारण पुत्र सरनाम को जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों के तापमान में आई गिरावट
गोली लगने से घायल हुए नाबालिग कारण को तुरंत धौलपुर जिला चिकित्सालय ले जाया गया. डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. घायल बालक कारण के चाचा रामवीर ने बताया कि गांव के ही भूरा और सौरभ के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था.
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने फायरिंग कर दी. इसी दौरान गोली पास में अपने घर के बाहर खड़े कारण को जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान कर रही है.
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और गोली चलाने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है. गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, लेकिन पुलिस स्थिति पर काबू रखने के लिए तैनात है. पुलिस मामले की पूरी जांच की कर रही है. पुलिस का कहना है कि गोली चलाने वाले आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!