Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने युवक के अपहरण और मारपीट के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मानवीय इनपुटों के आधार पर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने युवक का अपहरण कर उसे खेतों में ले जाकर बेरहमी से मारपीट की थी. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में कानून-व्यवस्था को लेकर विश्वास बढ़ा है और अपराधियों में भय व्याप्त हुआ है.
घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया था वायरल
थाना प्रभारी अमित कुमार शर्मा ने बताया कि 13 फरवरी 2025 को सुबह करीब 11 बजे कल्ला उर्फ कल्याण कुशवाह को बाड़ी कस्बे से दिनदहाड़े हथियारों के बल पर अगवा कर लिया गया. आरोपियों ने उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा और इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया.
आपराधिक प्रवृत्ति के हैं सभी आरोपी
बाड़ी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को कंचनपुर थाना क्षेत्र के बीहड़ इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और इन पर चोरी, मारपीट, आर्म्स एक्ट, लूट, डकैती, अपहरण और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं. बाड़ी पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है.
मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच में जुटी पुलिस
गिरफ्तार किए गए आरोपी बंटू गुर्जर 34 वर्ष जिस पर 28 आपराधिक मामले दर्ज है. नीतू गुर्जर 36 वर्ष 35 आपराधिक मामले दर्ज है.हरवेन्द्र उर्फ हरेंद्र 21 वर्ष 5 आपराधिक मामले दर्ज है. योगेंद्र उर्फ योगी 28 वर्ष 1 आपराधिक मामला दर्ज है. अतर सिंह 21 वर्ष 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में धर्मांतरण रैकेट! रात के अंधेरे में 150 आदिवासियों... चौंका देगी कहानी
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!